इन महान क्रिकटर्स के आलिशान घर देखकर चौंक जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन महान क्रिकटर्स के आलिशान घर देखकर चौंक जायेंगे आप

NULL

क्रिकेट आज के वक्त में सभी को बेहद पसंद है और सिर्फ भारत में ही लोगों का पंसदीदा खेल क्रिकेट ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके लाखों दीवाने हैं लोग बड़े शोक से क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। और इसी कारण क्रिकेटर्स काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं और क्रिकेट के साथ-साथ वह कमर्शियल विज्ञापन करके भी खूब पैसा कमाते हैं तो यह बात तो लजमी है कि इतना पैसा कमाने वाले इन क्रिकेटर्स के घर भी किसी आलीशान महल से काम नहीं होंगे। तो आइए एक नजर डालते हैं इन मशहूर क्रिकेटर के घर पर।

महेंद्र सिंह धोनी:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आलिशान बंगला रांची में हैं उनका घर किसी महल से कम नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी के बंगले में स्विमिंग पूल भी है। धोनी ने अपने घर को बनवाने में 6 करोड़ से भी ज्यादा पैसे लगे हैं।home

सचिन तेंदुलकर :सचिन दा गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से पूरे विश्व में मशहूर हैं। सचिन का बांग्ला बंाद्रा में है 6000वर्ग फीट से भी ज्यादा के इस बंगले में 3 फ्लोर है जिसमें से सबसे ऊपर वाले फ्लैट में सचिन और उनकी पत्नी अंजलि रहती है दूसरा फ्लोर बच्चो और मेहमानो के लिए है आक्र सबसे निचे उनके सरे पुरस्कार और उपलब्धियों के लिए है बता दें सचिन का घर बहुत शानदार है।home

शेन वार्न:ऑस्टे्रलिया के मशहूर प्लेयर शेन वार्न का घर में brighton है। इनके इस अलिशान घर में टेनिस कोर्ट के साथ-साथ जिम भी है उनके घर की पार्किंग में एक साथ 10कार एक साथ पार्क करने की पूरी जगह है। home

सौरव गांगुली :कोलकाता के सबसे धनी परिवारों में से एक में जन्में ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ एक अद्भुत घर में रहते हैं।  इस घर में दादा की पसंद की हर चीज़ मौजूद है। घर में 45 कमरे हैं, जिनमें 50 लोग रहते हैं। home

शेन वॉटसन :शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अपने लिए एक आलीशान घर खरीदा है. आकर्षक और शानदार होने के साथ-साथ घर में चार बेडरूम और एक स्विमिंग पूल भी है. इसकी किमत 9,000,000 डॉलर है।home

क्रिस गेल :क्रिस गेल वेस्ट इंडीज के काफी शानदार प्लेयर है उनका बांग्ला जमैका में है सारी सुविधाओं से पूरा इस बंगले में स्विमिंग पूल से लेके डांस करने के लिए क्लब तक है बता दें इनके घर से पूरा किंग्स्टन दिखाई देेता है। home

मैकल क्लार्क:ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व कप्तान मैकल क्लार्क का घर southern हिघ्लैंड्स में है उनके घर के बैकयार्ड में इतनी जगह है की कोई भी आराम से क्रिकेट खेल सकता है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।