साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम रही विजय रथ पर सवार, देखिये रिकॉर्ड लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम रही विजय रथ पर सवार, देखिये रिकॉर्ड लिस्ट

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल सबसे खास रहा जहाँ एक ओर कई बड़े खिलाडियों ने इस साल शादी की वहीँ टीम इंडिया की लगातार होती जीत ने फैन्स को ढेर सारी खुशियाँ दी। इस साल टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में कुल 53 मैच खेले और 37 मैचों में जीत हासिल की।

Indian Cricket Teamन सिर्फ टीम इंडिया का प्रदर्शन कामयाब रहा बल्कि खिलाडियों ने भी कई कीर्तिमान बना डाले। टीम इंडिया ने इस साल वनडे में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी। इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

Indian Cricket Teamऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया वहीँ दो-दो बार टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को मात दी।टी-20 में सिर्फ वेस्टइंडीज से एक मैच की सीरीज हार को छोड़ दे तो श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Indian Cricket Teamभारत ने इस साल की शुरुआत की इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज हराने के साथ और उसके बाद टीम इंडिया ने बाकी टीमों को चारो खाने चित्त करते हुए अपना विजयी अभियान जारी रखा।

Virat Kohliविराट कोहली ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 1460 रन बनाए जिसमें 6 शतक भी शामिल हैं।वहीं रोहित शर्मा ने इस साल कोहली के बाद सबसे ज्यादा 1293 रन बनाए

rohit sharmaरोहित शर्मा ने इस साल  6 शतक लगाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। हाल ही में हुई श्रीलंका के साथ सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और जिसमे भारत की तरफ से टी-20 का सबसे तेज शतक भी शामिल है।

06 93रोहित ने मात्र 35 गेंदों में तूफानी शतक लगाया और दुनिया में सबसे तेज़ शतक लगाने की सूची में भी दुसरे स्थान पर कब्ज़ा किया।

Yajuwendra Chahalभारत की गेंबाजी भी इस साल जबरदस्त रही और युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल इस साल टी-20 मैचों में विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर रहे। जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार , कुलदीप यादव ने हर मौके पर शानदार प्रदर्शन किया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।