WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर ने किया खुलासा, इस वजह से ठुकरा दिए थे द रॉक की फिल्मों के ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर ने किया खुलासा, इस वजह से ठुकरा दिए थे द रॉक की फिल्मों के ऑफर

द रॉक पर डब्लू डब्लू ई के दिग्गज सुपरस्टार और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर ने एक नया

द रॉक पर डब्लू डब्लू ई के दिग्गज सुपरस्टार और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर ने एक नया खुलासा कर दिया है। ब्रॉक लैसनर ने खुलासा करते हुए कहा है कि द रॉक ने उन्हें बहुत समय पहले फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने द रॉक का वो ऑफर ठुकरा दिया था।

13179436 1072245479513617 146771325248720626 n

इस वजह से द रॉक के साथ फिल्में नहीं की ब्रॉक लेसनर ने

ब्रॉक लेसनर ने बताया कि फिल्मों का ऑफर इसलिए उन्होंने ठुकराया क्योंकि उन्हें हर फिल्म में द रॉक से हारना था। यही वजह है कि फिल्मों के ऑफर द बीस्ट ने ठुकरा दिए।

BrockRock

वैसे ब्रॉक लेसनर और द रॉक किसी भी परिचय के मुहताज नहीं हैं। साल 2002 में समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टरों ने एक दूसरे का सामना किया था। ब्रॉक लेसनर ने इस मैच में पहली बार द रॉक को डब्लू डब्लू ई में हराया था और अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

john cena stronger than brock lesnar header

द रॉक ने हॉलीवुड में अपना कैरियर बनाना था जिसके लिए उन्होंने डब्लू डब्लू ई को छोड़ दिया था लेकिन ब्रॉक लेसनर स्मैकडाउन में ही रहे और वह वहां के सुपरस्टार बन गए। द रॉक और ब्रॉक लेसनर के उस समरस्लैम मैच के बाद आज तक भी ऐसा कोई अवसर नहीं आया जब इन दोनों के बीच कोई मुकाबला हुआ हो।

56605138 1021739638214906 6633291348342184665 n

कई बार ऐसा अफवाहें आ चुकी हैं कि द रॉक और ब्रॉक लेसनर के बीच में मुकाबला होगा लेकिन वहीं डब्लू डब्लू ई ने अभी तक इस बारे में कोई सोच विचार नहीं किया है।

b1bce 15437416973734 800

ब्रॉक लेसनर को स्पॉटलाइट से दूर रहने में ही अच्छा लगता है लेकिन द रॉक की फिल्मों के ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया देकर लेसनर ने सबको हैरान कर दिया है। आमतौर पर लैसनर अपनी तरफ ध्यान रिंग में उतरकर ही खींच लेते हैं लेकिन इस बार उन्होंने यह सब बोलकर अपने फैन्स का ध्यान खींच लिया है।

a805b 15538354932048 800

हाल ही में रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लेसनर को यूनिवर्सल टाइटल में हरा दिया है। अब ब्रॉक लैसनर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

ufc brock lesnar wwe

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इन 3 तरीकों से प्लेऑफ में बिना नेट रन रेट के पहुंच सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।