Australia में World Cup Winner कप्तान का हुआ सन्नाटे भरा स्वागत, नेटीजेंस बोले - 'हे राम, हे प्रभु ये क्या हुआ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Australia में World Cup Winner कप्तान का हुआ सन्नाटे भरा स्वागत, नेटीजेंस बोले – ‘हे राम, हे प्रभु ये क्या हुआ’

भारत में अगर कोई एक भी देश का नाम रौशन करता है चाहे वो स्पोर्ट्स में पढ़ाई या फिर एंटर्टेंमेंट्स तो उसका देश शहर उसके गांव और मोहल्ले तक जोर दार स्वागत होता है लेकिन अगर मै कहूं की एक खिलाडी है जिसने विश्वा भर में अपना अपने देश का नाम रौशन किया हो लेकिन जब वो घर गया हो तो उसके स्वागत के लिए तीन चार ब्यक्ति ही है तो आप क्या कहोगे जी हां0000000005555555555555555

भारतीय टीम को फाइनल में हराकर छठी बार विश्व विजेता बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) टीम के कप्तान अपने देश पहुंच गए हैं . बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का उनके घर पर स्वागत बेहद ही शांत तरीके से हुआ है. पैट कमिंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कमिंस ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए केवल 3 से 4 फोटोग्राफर मौजूद थे और तस्वीरें निकाल रहे थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैन्स हैरान और जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.pat cummins

दरअसल, फैन्स यह सोचकर हैरान हैं कि विश्व विजेता कप्तान का ऐसा स्वागत उनके घर पर हो रहा है. क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि जब पैट कमिंस अपने घर पहुंचेंगे तो उनका स्वागत जमकर किया जाएगा लेकिन एयरपोर्ट पर जो नजारा देखने को मिला है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. फैन्स का मानना है कि यदि भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रहती तो भारत में रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों को फैन्स सिर आँखों पर बैठा लेते.88638 17006319348488 1920लेकिन भारतीय फैंस इसमें सपोर्ट भी कररहे है उनका कहना है जैसे को तैसा क्यों की सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हुी थी जिसमे वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी मिचेल मार्श ट्रॉफी को अपने पैरो के नीचे रखे थे, इस फोटो के वायरल होते ही क्रिकेट फैंस ने जमकर हल्ला बोला था उनका कहना है की जिस ट्रोफी को जितने के बाद चूमा जाता है इसके लिए लड़ाजाता हैउसके साथ ऐसा करना बिलकुल सही नहीं है और फिर वही की जिसको इज्जत नहीं ट्रॉफी उन्ही को मिलगई है यह तो डिजर्व भी नहीं करते।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है.वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलने वाली है. पैट कमिंस टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे. 23 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।