World Cup 2019 : 2015 विश्वकप खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे विश्वकप 2019 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019 : 2015 विश्वकप खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे विश्वकप 2019

विश्व कप 2019 शुरू होने में 2 महीने का समय रह गया है और 23 अप्रैल को भारत

विश्व कप 2019 शुरू होने में 2 महीने का समय रह गया है और 23 अप्रैल को भारत अपनी विश्व कप की टीम के लिए 15 सदस्यीय खिलाडिय़ों की घोषणा करेगा। विश्व कप 2015 को चार साल हो चुके हैं और अब तक भारतीय टीम में कई बदलाव हो चुके हैं।

1524754694 ICC Cricket World Cup ICC

विश्व कप 2015 में इन खिलाडिय़ों को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था लेकिन विश्व कप 2019 में इन खिलाडिय़ों के खेलने पर सवाल बने हुए हैं। देखा जाए तो यह खिलाड़ी अब इस साल विश्व कप की टीम में शामिल नहीं होंगे।

mohammed shami of india is congratulated by teammates7

ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे विश्व कप 2019-

1. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के ऑफ ब्रेक स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 111 वनडे मैैच खेले हैं और उसमें 150 विकेट चटकाए हैं। लेकिन अश्विन को पिछले डेढ़ साल से वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है। ऐसा इसलिए है अश्विन की जगह टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को लिया जाता है। इन दोनों खिलाडिय़ों ने अपनी जगह टीम में बना ली है। यही वजह है कि इन दोनों को टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से विश्व कप 2019 केलिए टीम में मौका नहीं मिलेगा।

20839046 1312389818886650 3026743039235194880 n

2. स्टुअर्ट बिन्नी

भारतीय टीम के स्पिनर स्टुअर्ट बिन्नी विश्व कप 2015 में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार उनका विश्व कप की टीम में बने रहने की कोई भी संभावना नहीं नजर आ रही है।

13549338 186909831711748 917704813 n

3. अक्षर पटेल

भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अक्षर पटेल ने भारत के लिए 38 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। विश्व कप 2015 में अक्षर पटेल भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन इस बार वह विश्व कप में नहीं खेलते हुए नजर आएंगे।

e3451 15375367900793 800

4. सुरेश रैना

भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैच खले हैं और उसमें 5615 रन बनाए हैं। विश्व कप 2015 की भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन इस साल के विश्व कप केलिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

40317708 168449664056882 8433342379513806507 n

5. मोहित शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने विश्व कप 2015 के लिए टीम में शामिल किया गया था। इसके साथ ही उन्हें उस टूर्नामेंट के दौरान कई मैचों में जबरदस्ती गेंदबाजी भी कराई गई थी। लेकिन पिछले काफी समय से मोहित शर्मा को किसी भी प्रारुप में जगह नहीं दी जा रही है जिसे देखकर साफ लगता है कि वह विश्व कप 2019 में नहीं खेल पाएंगे।

67040 328070 mohit sharma odi celeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।