World Cup 2019: क्या किरोन पोलार्ड को विश्व कप टीम में मिलेगा मौका? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: क्या किरोन पोलार्ड को विश्व कप टीम में मिलेगा मौका?

वेस्टइंडीज के लिए पिछले 30 महीनों से किरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में नहीं खेले हैं। लेकिन अब

वेस्टइंडीज के लिए पिछले 30 महीनों से किरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में नहीं खेले हैं। लेकिन अब यह खबरें आ रही हैं कि कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड में आईसीसी विश्व कप के लिए टीम में बदलाव हो सकते हैं जिसके बाद किरोन पोलार्ड को टीम में जगह मिल सकती है।

209 pollard 21 1532436407 328874 khaskhabar

बीते बुधवार मुंबई की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर स्टार किरोन पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ मैच में 31 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई है।

M Id 398171 West Indies

मैैच के बाद जब किरोन पोलार्ड से पूछा गया कि उन्हें विश्व कप केलिए वेस्टइंडीज टीम में जगह मिल सकती है तो उन्होंने इस पर जवाब में कहा कि वह भी ऐसी उम्मीद लगाए हुए हैं।

विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद है किरोन पोलार्ड को

किरोन पोलार्ड ने 30 मर्ई से खेले जाने वाले विश्व कप पर बात करते हुए कहा, हां आप ऐसा कह सकते हैं। चयनसमिति का अध्यक्ष नए हैं, क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (डेव कैमरन की जगह रिकी स्केरिट) नए हैं। हो सकता है कि पिछले साल आपने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा होता।

किरोन पोलार्ड ने आगे कहा, हां, आज रात मैंने रन बनाए और इसलिए इस तरह की बातें होने लगी है लेकिन मेरे लिए यह क्रिकेट का पूरा आनंद लेने और ईश्वर की कृपा से मिली प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने से जुड़ा है।

1554922809 Pollard PTI

पोलार्ड ने कहा, मैं क्रिकेटर हूं। मैं 31 साल का हूं और अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है। मेरे साथ ऐसे लोग हैं जो मेरा साथ देते हैं। 2018 बीत गया है। हारने पर आपको कई बातें सुननी पड़ती हैं। मैं फिर से अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।

Pollard

वहीं अपनी वेस्टइंडीज की टीम के अन्य साथियों क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन इन सबके भी प्रदर्शन पर पोलार्ड ने बात की और कहा, हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं और मेरा मानना है कि क्रिस (गेल) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज का मेरा साथी (आंद्रे) रसेल ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं और जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहे हैं वह देखना सुखद है। सुनील नरेन भी अच्छा खेल रहे हैं।

592787 andre russell gayle and bravo afp west indies

IPL 2019 : पोलार्ड के आउट होने के बाद जब पूरे स्टेडियम में थम गयी थी सबकी सांसे, फिर इस तरह मारी बाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।