महिला टी20 विश्व कप नौ से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला टी20 विश्व कप नौ से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में

NULL

दुबई : महिला टी20 विश्व कप इस साल नौ से 24 नवंबर तक एंटीगा और बारबुडा, गयाना और सेंट लूसिया में खेला जायेगा । मेजबान वेस्टइंडीज 2016 में आस्ट्रेलिया को हराकर जीता गया खिताब बरकरार रखने की कोशिश में होगा । पिछले साल आईसीसी टी20 टीम की कप्तान चुनी गई स्टेफनी टेलर एक बार फिर वेस्टइंडीज की कमान संभाल सकती है । क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तीनों वेन्यू का चयन बोली की प्रक्रिया के बाद किया और आईसीसी को इसकी सूचना दे दी ।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज की टीम गत चैम्पियन है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे बेहतरीन मेजबान साबित होंगे ।’’ वेस्टइंडीज के अलावा इसमें आस्ट्रेलिया, विश्व चैम्पियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका नजर आयेंगे । बाकी दो जगह बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनीया, स्काटलैंड, थाईलैंड, युगांडा या संयुक्त अरब अमीरात में से मिलेगी । ये सभी तीन से 14 जुलाई तक नीदरलैंड में टी20 क्वालीफायर खेलेंगे । कैरेबियाई टीम ने 2007 विश्व कप और 2010 टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी ।

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।