आईपीएल 2019 के इस सीजन में अब आखिरी के 4 मैच ही बचे हैं जिसके बाद आईपीएल का 12वां सीजन खत्म हो जाएगा। लेकिन वहीं एक और टूर्नामेंट भी है जो 6 मई से शुरू हो गया है। हां महिलाओं के टी20 चैलेंज के टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं जो महिलाओं के आईपीएल की तरफ पहले कदम के रूप में लिया गया है।
महिला क्रिकेट के लिए बीसीसीआई ने उठाया शानदार कदम
पिछले साल यह सिर्फ एक बार का खेल था, इस बार यह एक टूर्नामेंट है जिसमें 3 टीमें शामिल हैं- वेलोसिटी, सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर ये सब टीमें हैं। इन टीमों का नेतृत्व मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना कर रही हैं। बीसीसीआई जानता है कि महिला आईपीएल के लिए छोटे कदम उठाए जाने की जरूरत है और यह उसमें से एक पहला कदम है।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 मई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर के बीच खेला गया जो कि बहुत रोमांचक रहा। स्मृति मंधाना की टीम ने हरमनप्रीत कौर की टीम को 140 का लक्ष्य दिया था जिसपर वह उन्हें सिर्फ 138 रन ही बनाने दिए। यह मैच 2 रन से जीत लिया गया। हरमनप्रीत ने 46 रनों की पारी खेली लेकिन झूलन गोस्वामी के आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों में चार चौके जड़ दिए उस समय सुपरनोवा को 19 रन की जरूरत थी।
मंधाना ने ट्रेलब्लेजर्स के गेंदबाजों के खिलाफ 90 रन की पारी खेलकर उनकी गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। यह भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार प्रदर्शन था, जिसने पिछले कुछ वर्षों में बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने खेल में काफी सुधार किया है। यही वजह है कि आईपीएल कोई दूर का सपना नहीं है।
आईपीएल के इन मैचों को देखने फैन्स कम ही आएंगे इस बात में कोई दोहराय नहीं है। इसके लिए पहले टिकट मुफ्त में रखी गई हैं और इस बात में संदेह नहीं है कि जैसे-जैसे खेल आएगा चलेगा चीजें और भी बेहतर होंगी।
पांच देशों के बारह विदेशी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है लेकिन बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच पुरूषों की वनडे सीरीज को लेकर शेड्यूलिंग विवाद के कारण कोई ऑस्टे्रलियाई खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं।