WPL 2024 Final : खिताबी जंग में दिल्ली कैपिटल्स से होगा बैंगलोर का रॉयल चैलेंज
Girl in a jacket

WPL 2024 Final : खिताबी जंग में दिल्ली कैपिटल्स से होगा बैंगलोर का रॉयल चैलेंज

विमेंस प्रीमियर लीग WPL 2024 के दूसरे सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जगह बनाने में सफल रही है। टूर्नामेंट का फाइनल अब इन दोनों टीमों के बीच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

CRICKET T20 IND WPL 33 1678102805244 1678102805244 1702086905180

  • HIGHLIGHTS
  • 17 मार्च को होगा WPL 2024 का फाइनल मुक़ाबला
  • ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान आये नज़र
  • सुनहरे रंग की ये ट्रॉफी देखने में है आकर्षक

गौरतलब है कि मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम WPL के पहले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। हालाँकि, पिछले सीजन में डीसी को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। फाइनल मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड में खेला जायेगा, ऐसे में डीसी को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिलेगा और आरसीबी की टीम पर थोड़ा दबाव देखने को मिलेगा।

1afe2 16782270121951 1920

क्या स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी जीत पायेगी अपना पहला टाइटल?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी 2008 में आस्तित्व में आई थी। 2008 से पुरुष आरसीबी टीम IPL का हिस्सा बनी हुई है और मजबूत टीम होने के बावजूद भी बैंगलोर एक बार भी टाइटल जीतने में सफल नहीं हो पाई। वहीं, WPLमें भी आरसीबी की फ्रेंचाइजी पिछले सीजन में ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। अब 17 मार्च रविवार को मंधाना के पास मौका होगा, आरसीबी की फ्रेंचाइजी को उनका पहला टाइटल जिताने का।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जगह बनाने में सफल रही है। टूर्नामेंट का फाइनल अब इन दोनों टीमों के बीच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और डीसी की कप्तान मेग लैनिंग WPL 2024 की ट्रॉफी के साथ पोज देती नजर आईं।

Leadimage5

शनिवार को WPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में मंधाना और मेग लैनिंग का डब्लूपीएल के दूसरे सीजन की ट्रॉफी साथ फोटोशूट कराती हुई नज़र आई है। सुनहरे रंग की यह ट्रॉफी देखने में काफी आकर्षक दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।