महिलाओं ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिलाओं ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले वनडे मैच में मंगलवार को

गॉल : भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले वनडे मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका को 35.1 ओवर में केवल 98 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने 19.5 ओवर में एक विकेट पर 100 रन बनाकर जीत दर्ज की। मध्यम गति की गेंदबाज मानसी जोशी ने 16 रन देकर तीन और अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 13 रन देकर दो विकेट लिये।

भारतीय महिला टीम श्रीलंका जाएगी

इनके अलावा पूनम यादव ने भी 13 रन देकर दो विकेट हासिल किये। दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और दयालन हेमलता ने एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (24) और स्मृति मंदाना (नाबाद 75) ने पहले विकेट के लिये 96 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। दूसरा वनडे गुरूवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।