साउथम्पटन : इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पांच मैचों की मौजूदा सीरीज में दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ जीत एशेज में आस्ट्रेलिया को हराने के बराबर है। बेलिस ने साथ ही सुझाव दिया कि वह शुक्रवार को लंदन में शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट में अपनी टीम के साथ प्रयोग कर सकते हैं। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की 60 रन की जीत के बाद बेलिस ने कहा कि यह आस्ट्रेलिया को एशेज में हराने के समान है। बेशक भारत की टीम काफी अच्छी है, नंबर एक टीम और उन्हें हराना काफी अच्छा अहसास है।
India-West Indies सीरीज के मुकाबलों की तारीख और वेन्यू का हो गया है एलान
उन्होंने कहा कि कुछ मुश्किल हालात थे, विशेषकर पहले दिन। हमने पहले भी कहा है कि दबाव में ये खिलाड़ी जज्बा दिखाते हैं जो आगे बढ़ते हुए अच्छे संकेत हैं। सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक भारत के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं जबकि कप्तान जो रूट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं और ऐसे में इंग्लैंड को अंतिम टेस्ट और फिर श्रीलंका तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपना शीर्ष क्रम तय करना होगा।