दूसरे मैच में शान से जीता द. अफ्रीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरे मैच में शान से जीता द. अफ्रीका

NULL

पांडे-धोनी पर भारी पड़े क्लांसे-डुमिनी

मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी के तेजतर्रार नाबाद अर्धशतकों की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन इन दोनों की पारी पर क्लांसे और डुमिनी भारी पड़े। अफ्रीका ने यह लक्ष्य 4 विकेट पर पाकर भारत को 6 विकेट की शिकस्त देते हुए तीन मैचों की ट्वंटी-20 शृंखला 1-1 की बराबरी कर ली। अब आखिरी मैच फाइनल बन गया है।

क्लांसे ने 30 गेंद पर 69 रन बनाए तथा डुमिनी 40 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। जब मैच खत्म हुआ तो आठ गेंदें बाकी थी। इससे पहले पांडे ने 48 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 52) के साथ पांचवें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 98 रन की अटूट साझेदारी भी की। उन्होंने सुरेश रैना (31) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। धोनी ने 28 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे जिससे भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में 64 रन जुटाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जूनियर डाला ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए।

भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है और आज के मैच में जीत के साथ टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टी20 श्रृंखला जीतेगी। टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावर प्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। शिखर धवन (14 गेंद में 24 रन, तीन चौके, दो छक्के) को क्रिस मौरिस के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया लेकिन डीआरएस का सहारा लेने पर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदल दिया क्योंकि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद पैड से टकराई थी।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।