IPL 2025 Final में मुंबई से डरेगी RCB? आर अश्विन ने बताई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 Final में मुंबई से डरेगी RCB? आर अश्विन ने बताई वजह

गुजरात टाइटंस को फाइनल में चाहती है RCB, अश्विन ने किया खुलासा

IPL 2025 के फाइनल में RCB की चुनौती मुंबई इंडियंस से हो सकती है। आर अश्विन का मानना है कि RCB को मुंबई को फाइनल में आने से रोकना चाहिए, क्योंकि मुंबई फाइनल में किसी को भी हरा सकती है। RCB के लिए गुजरात टाइटंस सही प्रतिद्वंद्वी होंगे। विराट कोहली पर सबकी निगाहें हैं, जो फाइनल में चमक सकते हैं।

IPL 2025 के क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash Ki Baat’ पर RCB को लेकर एक दिलचस्प बात कही।

अश्विन का मानना है कि अगर RCB को फाइनल जीतना है, तो वो किसी भी हाल में मुंबई इंडियंस (MI) को फाइनल में नहीं आने देना चाहेंगे। अश्विन ने कहा, “अगर मैं RCB की जगह होता, तो चाहता कि गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंचे। क्योंकि मुंबई एक ऐसी टीम है जो फाइनल में किसी को भी हरा सकती है। उन्हें रोकना जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “RCB की टीम बहुत शानदार लय में है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। अगर फाइनल में मुंबई पहुंची, तो RCB के लिए मुश्किल हो सकती है। इसलिए उनकी सबसे सही फाइनल की टीम गुजरात टाइटंस ही होगी।”

‘जिस दिन लगेगा अब दम नहीं बचा…’ – जसप्रीत बुमराह ने बताया कब लेंगे रिटायरमेंट

R Ashwin

30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो पंजाब किंग्स से क्वालिफायर 2 में भिड़ेगी। इसके बाद जो टीम जीतेगी, वो RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

अश्विन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही वो क्वालिफायर में जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन फाइनल में वो जरूर चमकेंगे। अश्विन बोले, “विराट कोहली को लेकर लोग हमेशा कहते थे कि उनके पास कोई बड़ा टाइटल नहीं है। लेकिन अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों जीत ली हैं।”

MI

“RCB के लिए ये साल खास लग रहा है। 18वें सीज़न में क्या विराट टीम को पहला खिताब दिलाएंगे? अगर फाइनल में रन चेज हुआ, तो विराट जैसे खिलाड़ी को रोक पाना आसान नहीं होगा।”

अब तक विराट कोहली ने IPL के तीन फाइनल खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 96 रन बनाए हैं। 2016 के फाइनल में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। ऐसे में इस बार सबकी निगाहें उनके बल्ले पर टिकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।