जसप्रीत बुमराह खेलेंगे सारे टेस्ट ?, धोनी के एक्स-टीममेट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे सारे टेस्ट ?, धोनी के एक्स-टीममेट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बुमराह के खेलने पर पूर्व खिलाड़ी ईश्वर पांडे की बड़ी टिप्पणी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का हिस्सा हैं। हालांकि चयन के समय चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने साफ कहा था कि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट ने यही तय किया है। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल में एमएस धोनी के साथ खेल चुके ईश्वर पांडे का मानना है कि बुमराह पूरी सीरीज़ में खेल सकते हैं।

ईश्वर पांडे का बयान:

ईश्वर पांडे ने ANI से बातचीत में कहा, “बुमराह ने खुद कहा है कि वो सिर्फ कुछ मैच खेलेंगे, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि मैदान पर उनका शरीर कैसे रिस्पॉन्ड करता है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ है, वर्कलोड ज़्यादा होगा, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि वो सारे टेस्ट खेल सकते हैं।”

बुमराह ने इस सीरीज़ से पहले BCCI और अपनी मेडिकल टीम से बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने सर्जन और सपोर्ट स्टाफ से चर्चा की है, जो उनकी पीठ की चोट को मैनेज कर रहे हैं। इस बातचीत के बाद तय हुआ कि उन्हें अब अपने वर्कलोड को समझदारी से मैनेज करना होगा।

बुमराह का खुद का बयान:

बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था, “आईपीएल के दौरान ही मैंने बीसीसीआई से बात की थी कि इतने लंबे फॉर्मेट में कैसे खेलना है। मैंने अपनी हेल्थ टीम और सर्जन से भी सलाह ली, जिन्होंने हमेशा कहा है कि अब थोड़ा स्मार्ट होकर खेलना पड़ेगा। इसलिए यह फैसला लिया गया कि मैं पूरे पांच टेस्ट ना खेलूं, बल्कि टीम की ज़रूरत और शरीर की हालत देखकर फैसला लिया जाएगा।”

ENG vs IND: ‘अभी दो शतक और मारेगा’, यशस्वी जायसवाल के कोच की बड़ी भविष्यवाणी

ईश्वर पांडे, एमएस धोनी

कप्तानी का सपना छोड़ा, क्यों?

बुमराह ने यह भी बताया कि उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस से खुद को बाहर कर लिया। उन्होंने कहा, “कप्तानी मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैंने इसके लिए मेहनत भी की थी। लेकिन मुझे क्रिकेट ज़्यादा प्यारा है। मैं कप्तानी से ज़्यादा एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर टीम को योगदान देना चाहता हूं। अगर मैं कप्तान बनता, तो हर मैच खेलना मेरी ज़िम्मेदारी होती, जो शायद मेरी सेहत को देखते हुए संभव नहीं होता।”

बुमराह का पिछला प्रदर्शन शानदार

बुमराह अभी हेडिंग्ले में चल रहे पहले टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, जो 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा। पिछली टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 9 पारियों में 37 विकेट लिए थे। उनका औसत 26.27 रहा, इकॉनमी 2.72 और स्ट्राइक रेट 57.8 रहा, जो उनके दमदार प्रदर्शन को दिखाता है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि बुमराह वाकई पूरी सीरीज़ में खेल पाते हैं या नहीं। लेकिन एक बात साफ है – भारत के जीतने के चांस बुमराह की मौजूदगी पर काफी हद तक निर्भर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।