क्या कुलदीप के अच्छे प्रदर्शन के बाद आश्विन और जडेजा को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या कुलदीप के अच्छे प्रदर्शन के बाद आश्विन और जडेजा को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह?

NULL

भारतीय क्रिकेट में एक वक्त था जब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं की जाती थी लेकिन पिछले कुछ समय में युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अचानक ही चर्चा का सबसे बड़े केंद्र बन गये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के दो अनुभवी स्पिनरों अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा पर कोई चर्चा नहीं है और भारतीय खेमे से लेकर इंग्लिश खेमे तक इसी बात पर ध्यान केंद्रित है कि कुलदीप कितने मारक साबित होंगे। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 मुकाबले में पांच विकेट और पहले वनडे में छह विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को दहशत में डाल दिया है।

Related image

भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर तक सभी कुलदीप की गेंदबाजी से इतने अभिभूत हैं कि उन्हें टेस्ट एकादश में उतारने की जोरदार वकालत हो रही है। इन परिस्थितियों में अश्विन और जडेजा के लिये खुद को साबित करना बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड में पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अश्विन और जडेजा को भारत की सीमित ओवरों की टीम से पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया और कुलदीप तथा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कप्तान विराट की पहली पसंद बन गये हैं।

Image result for kuldeep yadav and chahal

पिछले लगभग एक वर्ष से अधिक समय से सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे अश्विन और जडेजा दोनों के लिये यह टेस्ट सीरीज करो या मरो का मुकाबला है। यदि दोनों इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं और भारत को सीरीज जीत दिलाने में योगदान देते हैं तो उनके लिये 2019 में इंग्लैंड में ही होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिये भारतीय टीम में वापसी का रास्ता खुल सकता है। अश्विन 58 टेस्टों में 316 विकेट ले चुके हैं और वह सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 26 बार एक पारी में पांच विकेट और सात बार एक टेस्ट में 10 विकेट लिये हैं।

Image result for ashwin test

बल्ले से भी अश्विन निचले क्रम में उपयोगी रहे हैं और अब तक 2163 रन बना चुके हैं। भारत के सबसे कामयाब लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने भी 36 टेस्टों में 171 विकेट लिये हैं और उनके खाते में 1196 रन भी हैं। जडेजा ने एक पारी में पांच विकेट नौ बार और एक टेस्ट में 10 विकेट एक बार लिये हैं। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ जून में खेले गये एकमात्र टेस्ट में कुल पांच विकेट और जडेजा ने छह विकेट हासिल किये हैं। फिलहाल दोनों गेंदबात्र भारतीय स्पिन आक्रमण की धुरी हैं लेकिन जिस तरह कुलदीप को लेकर चर्चा चल रही है उससे इन दोनों गेंदबाजों को भी खुद को साबित करने की नौबत आ गयी है।

Image result for jadeja test

भारत ने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1971 में जीती थी और इस इतिहास को कपिल देव ने 1986 में तथा राहुल द्रविड़ ने 2007 में दोहराया था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट के पास 11 साल बाद यह इतिहास दोहराने का मौका है। अजीत वाडेकर की कप्तानी में जब भारत ने 1971 में टेस्ट सीरीज जीती थी तब भागवत चंद्रशेखर, एस वेंकटराघवन और बिशन सिंह बेदी की स्पिन तिकड़ ने सीरीज में कुल 37 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। चंद्रशेखर ने 13, वेंकटराघवन ने 13 और बेदी ने 11 विकेट हासिल किये थे।

Image result for test series won by india in england

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान तीनों स्पिनरों को एक साथ खेलाने का जोखिम उठा सकते हैं और यदि कुलदीप को मौका मिलता है तो फिर अश्विन और जडेजा में से किसे बाहर बैठना पड़गा। इंग्लैंड की मौजूदा पिचें स्पिन गेंदबाजी के लिये अनुकूल नहीं मानी जाती हैं लेकिन जिस तरह कुलदीप ने और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया उससे यह संभावना बनती है कि स्पिनरों को यहां मौका मिल सकता है। वनडे सीरीज में राशिद की जिस गेंद ने भारतीय कप्तान विराट को बोल्ड किया था उसकी तुलना शेन वार्न की‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’से की जा रही है।

Image result for Adil Rashid

अश्विन ने 2014 में भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे में दो ही टेस्ट खेले थे और उन्हें 33.66 के औसत से तीन विकेट मिले थे जबकि उनका करियर औसत 25.34 का है। अश्विन ने पिछले साल काउंटी में वारसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुये चार मैचों में 20 विकेट हासिल किये थे और इंग्लैंड दौरे के बाद वह इस काउंटी टीम के साथ उसके अंतिम दो मैच खेलेंगे। इंग्लिश पिचों पर जडेजा अश्विन के मुकाबले ज्यादा सफल रहे हैं और पिछले दौरे में उन्होंने चार टेस्ट खेलकर नौ विकेट हासिल किये थे। विराट, सचिन और सौरभ गांगुली सहित भारत के तमाम दिग्गज 23 वर्षीय कुलदीप को टेस्ट एकादश में देखने के लिये खासे बेताब हैं और इस युवा गेंदबाज ने अब तक इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को साबित भी किया है। इसे देखते हुये वह अंतिम एकादश में दोनों अनुभवी भारतीय स्पिनरों के लिये खतरा बने हुये हैं। कुलदीप ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं और उनके दोनों ही टेस्ट भारतीय उपमहाद्वीप की स्पिन की मददगार पिचों पर रहे हैं। उन्होंने दो टेस्ट में नौ विकेट हासिल किये हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान इस अबूझ स्पिनर और दो दिग्गज स्पिनरों में से किसे प्राथमिकता देता है। इंग्लैंड का यह दौरा भारत के मौजूदा समय के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के लिये बड़े इम्तिहान से कम नहीं होगा।

Image result for kuldeep yadav test

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।