आखिर क्यों सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका की आंखों में आए आंसू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका की आंखों में आए आंसू

NULL

पहले वनडे और फिर टी20 में शानदार जीत के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर सफल दौरे का अंत कर लिया है। लेकिन टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसने लंबे समय बाद टीम में वापसी की और कप्तान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर बिल्कुल खरा उतरा। जी हां, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं ऑल-राउंडर सुरेश रैना की।Suresh Raina

सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई ट्राई सीरीज़ में बेजोड़ प्रदर्शन किया। जिसका फल उन्हें अगले महीने से खेली जाने वाली टी20 ट्राई सीरीज़ की टीम में चुनकर मिला। 6 मार्च से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें कोलंबो में ट्राई सीरीज़ खेलेगी।Suresh Raina

लेकिन अंतिम टी20 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद खुद उनकी पत्नी प्रियंका भी खुशी से झूम उठी। जिसके बाद उनकी वाइफ प्रियंका रैना ने सुबह सवेरे 4 बजकर 25 मिनट पर ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज लिखकर अपनी खुशी को जाहिर किया।Suresh Raina

प्रियंका ने लिखा, ‘ये वो लम्हा है जब आपका दिल बेहद खुशी से भरा है लेकिन आंखों में आंसू हैं। मेरी जिंदगी गर्व है तुम पर…

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के साथ अंतिम टी20 में खेली गई रैना की 43 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला है, साथ ही रैना का चयन श्रीलंका जाने वाली टीम में भी हुआ है। जिस वजह से रैना की पत्नी बेहद खुश हैं।

Suresh Raina

सीरीज के पहले मैच में सुरेश रैना तेज़ तर्रार पारी खेलने की कोशिश में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे में बता दिया कि अब भी वो टी20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ हैं। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली।Suresh Raina

जबकि सीरीज़ डिसाइडर में उन्होंने 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी पारी की वजह से भारत ने 172 रन बनाए, जिसके बाद टीम को जीत मिली। सुरेश रैना ने भारत के लिए कुल 68 टी20 मुकाबलों में 1396 रन बनाए हैं।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।