Rishabh Pant को क्यों बोला इस शख्स ने मिरेकल मैन
Girl in a jacket

Rishabh Pant को क्यों बोला इस शख्स ने मिरेकल मैन

आईपीएल 2024 की शुरुआत अब से सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर है, ऐसे में सभी की निगाहें Rishabh Pant पर ख़ास तौर पर बनी हुई है। पंत जब अपने जीवन के मुश्किल समय में जूझ रहे थे उस समय को याद करते हुए उनके ख़ास डॉक्टर ने Rishabh Pant से जुडी जानकारी साझा की है।

HIGHLIGHTS

  •  Rishabh Pant की होगी आईपीएल में वापसी
  • कार एक्सीडेंट की वजह से 15 महीने क्रिकेट से दूर
  • पंत को एनसीए से मिला फिटनेस पास एनओसी

RISHABH 03

भयावह सड़क हादसे में जान बचने के बाद ऋषभ पंत को इसमें कोई शक नहीं था कि वह शीर्ष स्तर पर फिर क्रिकेट खेलेंगे और इसके लिये चमत्कार की जरूरत होगी तो वह भी कर गुजरेंगे। उनका इलाज कराने वाले मशहूर आर्थोपीडिक सर्जन दिनेश पर्डीवाला को यकीन नहीं था लेकिन पंत ने सारी चिंताओं को दरकिनार करते हुए कहा कि वह चमत्कार करेंगे। पर्डीवाला ने 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे पंत के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए एक शो में कहा ,‘‘ तुम्हारा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटना चमत्कार होगा । इतना बुरी तरह से घुटना जगह से खिसकने के बाद , इस तरह के हालात में । इस पर उसने कहा था ,‘‘ मैं ‘मिरेकल मैन’ (चमत्कार करने वाला) हूं । मैने दो बार किया और तीसरी बार भी करूंगा ।’’ ‘मिरेकल मैन’ का पहला भाग बीसीसीआई टीवी पर बृहस्पतिवार को जारी होगा।

RISHU 16
पंत ने ट्रेलर में कहा कि वह सामान्य के बहुत करीब महसूस कर रहे हैं । पंत इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये वापसी करेंगे । राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियोथेरेपिस्ट धनंजय कौशिक ने बताया कि उनकी चोट कितनी गहरी थी । उन्होंने कहा ,‘‘ दाहिने घुटने का हर एक लिगामेंट क्षतिग्रस्त था । एसीएल (एंटेरियर क्रूसिएट लिगामेंट), पीसीएल (पोस्टेरियर क्रूसिएट लिगामेंट) , लेटरल कोलेटरल लिगामेंट सब कुछ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जांघ की मांसपेशियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी । मुझे लगता है कि ऐसे में कोई वापसी कर सकता था तो वह ऋषभ ही था । उसने इतनी मेहनत की और उसके भीतर गजब का जज्बा है।’ पंत की दिल्ली कैपिटल्स टीम 23 मार्च को पहला मैच मोहाली में पंजाब किंग्स से खेलेगी । पंत दिसंबर 2022 में रुड़की अपने घर जाते समय कार हादसे का शिकार हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।