रोहित-विराट के साथ सिलेक्टर अगरकर पर भी क्यों उठाए पूर्व क्रिकेटर ने सवाल ? Why Did The Former Cricketer Raise Questions On Selector Agarkar Along With Rohit-Virat?
Girl in a jacket

रोहित-विराट के साथ सिलेक्टर अगरकर पर भी क्यों उठाए पूर्व क्रिकेटर ने सवाल ?

Why did the former cricketer raise questions on selector Agarkar along with Rohit-Virat? : विराट और रोहित पर आखिर क्यों भड़क रहे हैं पूर्व क्रिकेटर्स, आखिर रोहित और विराट की गलती क्या है, क्यों नाराज़ हुए गावस्कर और फिर मांजरेकर……….

    HIGHLIGHTS

  • टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर 
  • 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखेगी टीम इंडिया
  • 5 सितम्बर से दलीप ट्रॉफी का आयोजन

Sanjay Manjrekar 3



Duleep Trophy

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं, तो वहीं मौजूदा समय में भारत में घरेलू क्रिकेट लगातार खेला जा रहा है। फिलहाल टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। कुछ दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हुए हैं, वहीं इसके बाद ज्यादातर खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार नहीं दिखेंगे। पहले माना जा रहा था कि रोहित और विराट भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे लेकिन टीम स्क्वाड आने के बाद किसी भी टीम में इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम नहीं था जिसको लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने आपत्ति जाहिर की है।

VIRAT KOHLI FFG
वहीं टीम इंडिया की चयन समिति ने भी सभी खिलाड़ियों से दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है।
जहां एक तरफ सभी युवी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, तो वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को इसके लिए आराम दिया गया है। जिसपर अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सवाल उठाते हुए कहा कि, पिछले 5 सालों में टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट में करीब 250 मैच खेले हैं। जिसमें से रोहित ने 142, विराट ने 146 और बुमराह ने 84 मैच खेले हैं। रोहित का मैच खेलने का प्रतिशत 59, विराट कोहली का 61 और बुमराह का 34 फीसदी बैठता है। उन्हें दलीप ट्रॉफी से आराम दिए जाने की बजाय टीम में चुना जा सकता था।

sunil gavsakr

rohit sharma and ajit agarkar
संजय मांजरेकर से पहले भारतीय टीम के दूसरे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी रोहित और विराट के दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर आपत्ति जता चुके हैं। सुनील गावस्कर ने इसको लेकर कहा था कि, सेलेक्टर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना, शायद वे बिना ज्यादा प्रैक्टिस के ही बांग्लादेश के साथ खेलेंगे। ऐसे में उनके लिए खेल या प्रैक्टिस की कमी उनकी मांशपेशियों को कमजोर कर सकती है।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलते हुए देखा गया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह तो टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद से कोई मैच खेले ही नहीं है। हालांकि विराट और रोहित अब आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब आप हमे बताइए कि क्या रोहित और विराट कोहली को भी अन्य खिलाड़ियों की तरह दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए था या फिर नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।