Karun Nair से क्यों लड़ पड़े Bumrah? लड़ाई की वीडियो हुई Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karun Nair से क्यों लड़ पड़े Bumrah? लड़ाई की वीडियो हुई Video

करुण नायर और बुमराह के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल

आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस सीज़न में दिल्ली की यह पहली हार रही। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब मैदान पर थोड़ी गरमा-गर्मी देखने को मिली।

दिल्ली के बल्लेबाज़ करुण नायर और मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बीच बीच मैदान में कहासुनी हो गई। मामला तब शुरू हुआ जब करुण नायर ने बुमराह के ओवर में जमकर रन बटोरे और लगातार बाउंड्री लगाईं। करुण की बल्लेबाज़ी से बुमराह थोड़ा नाराज़ नज़र आए और दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद करुण नायर ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास जाकर अपनी बात रखी। हार्दिक ने तुरंत स्थिति को संभाला और दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया। वहीं मैदान पर मौजूद रोहित शर्मा इस पूरी घटना को मुस्कुराते हुए देख रहे थे।

गौर करने वाली बात ये है कि जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में 44 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही ले सके। इससे पहले 7 अप्रैल को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वापसी की थी, लेकिन उस मैच में भी उन्हें विकेट नहीं मिला था।

दूसरी तरफ, करुण नायर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे करुण ने 40 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने बुमराह की गेंदों पर कई बड़े शॉट लगाए, जिससे मुंबई थोड़ी दबाव में भी आ गई थी। हालांकि उनके आउट होते ही दिल्ली की पारी ढह गई। इस मुकाबले को जीतकर मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में अपनी दूसरी जीत हासिल की, जबकि दिल्ली को 5 मैचों के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।