Asia Cup 2018 की शुरूआत 16 सितंबर से हो चुकी है और अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले जा चुके हैं। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम इस एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
श्रीलंका अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार गई थी। अब श्रीलंका दूसरे मैच में अफगानिस्तान से 91 रन से हार गई है। इसके साथ ही श्रीलंका पांच बार एशिया कप की चैंपियन का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है।
टीम ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा, “पूरी टीम ने मैच में हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया। पहले मैच में हम 150 रन तक नहीं बनाए पाए थे। अब एक बार फिर टीम ने निराश किया। जीत का श्रेय अफगानिस्तान को जाता है।”
अफगानिस्तान टीम ने किया ज्यादा अच्छा प्रदर्शन
एंजेलो मैथ्यूज ने आगे कहा, “अफगानिस्तान ने सभी विभागों में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों मैचों में बल्लेबाजों ने निराश किया। हम 250 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई। हमें बल्लेबाजी के दौरान खराब शुरुआत मिली, लेकिन दूसरे और तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने पारी को संभालने का प्रयास किया।”
टीम इस टूर्नामेंट में बीच रास्ते में ही फंस गई
एंजेलो मैथ्यूज ने कहा, “हम बीच रास्ते में ही भटक गए और हमारे पर इस हार का कोई जवाब भी नहीं है। फील्डिंग के दौरान इस मैच में हम पहले मैच के मुकाबले बेहतर नजर आए। हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार हैं।”
मैथ्यूज ने कहा, “साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी हिस्से में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने अपनी गलतियों को दोहराया। हम मैच का दबाव नहीं झेल पाए। हम अच्छे प्रदर्शन के किसी स्तर पर पास नजर नहीं आए। मैच जीतने के लिए दबाव झेल पाना टीम के लिए बेहद जरूरी है।”