यह टीम हो गयी है Asia Cup से बाहर,कप्‍तान ने कहा- टीम ने किया हैरान करने वाला प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह टीम हो गयी है Asia Cup से बाहर,कप्‍तान ने कहा- टीम ने किया हैरान करने वाला प्रदर्शन

NULL

 Asia Cup 2018 की शुरूआत 16 सितंबर से हो चुकी है और अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले जा चुके हैं। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम इस एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

asiacup2018 1536949125 1

श्रीलंका अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार गई थी। अब श्रीलंका दूसरे मैच में अफगानिस्तान से 91 रन से हार गई है। इसके साथ ही श्रीलंका पांच बार एशिया कप की चैंपियन का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है।

टीम ने अपने प्रदर्शन से किया निराश

Screenshot 1 35

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा, “पूरी टीम ने मैच में हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया। पहले मैच में हम 150 रन तक नहीं बनाए पाए थे। अब एक बार फिर टीम ने निराश किया। जीत का श्रेय अफगानिस्‍तान को जाता है।”

अफगानिस्तान टीम ने किया ज्यादा अच्छा प्रदर्शन

Angelo Mathews © Getty Images

एंजेलो मैथ्यूज ने आगे कहा, “अफगानिस्‍तान ने सभी विभागों में हमसे अच्‍छा प्रदर्शन किया। दोनों मैचों में बल्‍लेबाजों ने निराश किया। हम 250 रनों के लक्ष्‍य का पीछा कर रहे थे। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई। हमें बल्‍लेबाजी के दौरान खराब शुरुआत मिली, लेकिन दूसरे और तीसरे नंबर के बल्‍लेबाज ने पारी को संभालने का प्रयास किया।”

टीम इस टूर्नामेंट में बीच रास्ते में ही फंस गई

mortaza mathews @AFP

एंजेलो मैथ्‍यूज ने कहा, “हम बीच रास्‍ते में ही भटक गए और हमारे पर इस हार का कोई जवाब भी नहीं है। फील्डिंग के दौरान इस मैच में हम पहले मैच के मुकाबले बेहतर नजर आए। हार के लिए बल्‍लेबाज जिम्‍मेदार हैं।”

sri lanka

मैथ्‍यूज ने कहा, “साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी हिस्‍से में हमने अच्‍छा प्रदर्शन किया था। हमने अपनी गलतियों को दोहराया। हम मैच का दबाव नहीं झेल पाए। हम अच्‍छे प्रदर्शन के किसी स्‍तर पर पास नजर नहीं आए। मैच जीतने के लिए दबाव झेल पाना टीम के लिए बेहद जरूरी है।”

602048 sri lanka odi team afp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।