साउथ अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा करके लौटी टीम इंडिया को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। अब भारत के सबसे बड़े कप्तानों में एक सौरव गांगुली ने विराट कोहली और उनकी टीम की जमकर सराहना की। खासकर, उन्होंने कोहली के ‘एग्रेशन’ को खुद से जोड़कर कहा कि वो उनसे भी एक कदम आगे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता अन्य खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास कोहली और महेंद्र सिंह धौनी जैसे कप्तान हैं।
गांगुली ने बताया, ‘मैं समझता हूं कि कोहली और धौनी दो अलग तरह के इंसान हैं। कोहली काफी आक्रामक है और मैं भी ऐसा ही था, लेकिन कोहली शायद इसे एक कदम आगे ले गए हैं। मुझे पता करना होगा कि विकेट के बाद वह किसकी तरफ मुक्का दिखाते हैं।’
गांगुली ने कहा, ”धोनी काफी शांत रहते हैं और इससे किसी के उपर का दवाब कम नहीं होता। विराट कोहली के लिए ये दूसरों पर से दबाव कम करने का तरीका है और मैं भी ऐसा ही करता था जबकि धोनी दबाव सोख लेते हैं।
सौरव गांगुली ने विराट के प्रदर्शन पर कहा, ”विराट अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं। मैं समझता हूं कि जिस तरह से वो खेल रहे हैं, वो इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है और मुझे विश्वास है कि वो भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।”
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।