जब माँगा गया DRS तो हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप को भी हैरानी होगी, देखे वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब माँगा गया DRS तो हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप को भी हैरानी होगी, देखे वीडियो

भारत और आयरलैंड के पहले टी20 मैच में एक ऐसा मौका आया जब डीआरएस की सख्त जरूरत थी

भारत और आयरलैंड के पहले टी20 मैच में एक ऐसा मौका आया जब DRS की सख्त जरूरत थी औैर उस मैैच में डीआरएस नहीं था। बता दें कि यह वाक्या मैच में आयरलैंड की पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद में हुआ था।

 India, Ireland

उस ओवर में चहल गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर आयरिश बल्लेबाज नॉर्मन नाइट शैनन बल्लेबाजी कर रहे थे। एक बार फिर से जब एमएस धोनी ने DRS की मांग की लेकिन उस मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं था।

MS Dhoni

शैनन ने चहल की पिछली गेंद पर मिड विकेट पर छक्का जड़ा था। जिसके बाद चहल ने अपनी अगली गेंद एक फ्लैट टर्न दिया जो थोड़ी गलत हो गई थी।

इस सीरीज में नहीं है DRS

DRS review

शैनन एक फिर से स्लोग स्वीप खेलने में थे लेकिन गेंद सीधा आकर उनके विकेट पर लग गई। यह बहुत करीब लग रहा था लेकिन अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया था।

Shannon

चहल को यह यकीन था कि गेंद शैनन के पैड पर स्टपमिंग लाइन पर जाते हुए विकेट पर लगी है और इसके लिए उन्होंने रिव्यू लेने के लिए धोनी की तरफ देखा। हालांकि अनुभवी विकेटकीपर ने अपना सिर हिलाया और यह कहा कि इस सीरीज में डीआरएस नहीं है।

 India, Ireland

DRS ना होने से दुखी नजर आए धोनी

MS Dhoni

धोनी बहुत ही दुखी लग रहे थे क्योंकि उन्हें बता था कि यह विकेट बहुत जरूरी था। इससे पहले, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रिकॉर्ड साझेदारी के साथ रास्ता तय किया।

https://twitter.com/cricketvideo18/status/1012025083072741382

धवन और रोहित ने भारत को अच्छी शुरूआत दी

Dhawan and Rohit

धवन शुरुआत में शर्मा की तुलना में अधिक आक्रामक थे और अर्धशतक तक पहुंच गए। रोहित शर्मा ने पीछा किया। हालांकि कुछ कैच गिराए जाने के बाद शर्मा थोड़ा खतरनाक रहा। इसके विपरीत, धवन ने दिया पहला मौका, वह पकड़ा गया था।

Suresh Raina

यह आश्चर्यचकित था जब सुरेश रैना कप्तान विराट कोहली के बजाय एक बार बल्लेबाजी करने के लिए बाहर आए। वही, वह कुछ प्रभाव नहीं छोड़ सका क्योंकि दक्षिण सीमा को दो सीमाओं पर हमला करने के बाद खारिज कर दिया गया था।

India, Ireland

आयरलैंड 14 वें ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बना। अब यह कहना सुरक्षित होगा कि कोई परेशान नहीं था। पहली गेंद को गेंदबाजी करने से पहले खेल का नतीजा पता था और वे धमाकेदार थे!

India, Ireland

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।