...जब आधी रात में इस 'शख्स' को कमरे में टहलता देखकर डर गए थे गांगुली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

…जब आधी रात में इस ‘शख्स’ को कमरे में टहलता देखकर डर गए थे गांगुली

NULL

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ काफी क्रिकेट खेले। गांगुली ने अपनी आने वाली आत्मकथा ‘अ सेंचुरी इस नॉट एनफ’ में अपने करियर के कई रहस्यों का खुलासा किया है। सौरव गांगुली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। गांगुली ने एक शो के दौरान  बातचीत में सचिन का एक ऐसा राज खोला है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो।

Ganguly2

गांगुली ने बताया कि सचिन तेंदुलकर को नींद में चलने की आदत थी। एक वाकये का जिक्र करते हुए गांगुली ने बताया, ‘इंग्लैंड दौरे के दौरान सचिन तेंदुलकर मेरे रूममेट थे। एक दिन देखा कि आधी रात में सचिन रूम में चल रहा है। मैंने सोचा वॉशरुम वगैरह गया होगा और मैं उल्टे साइट सो गया। सुबह मैंने उससे कुछ नहीं पूछा। लेकिन अगले दिन फिर रात को देखा तो वह रूम में चल रहा है। मैंने सोचा ये करता क्या है रात को? वह (सचिन) पूरे रूम के चक्कर लगाता था और चेयर पर बैठता था फिर सो जाता था।

Ganguly4

गांगुली ने आगे बताया कि इस बारे में मैंने बाद में सचिन से बात करते हुए पूछा, ‘यार तू करता क्या है रात को, डराता है मुझे पूरी रात.. तब उसने बताया कि मैं रात को नींद में चलता हूं और नींद में चलना मेरी आदत है।’

Ganguly3

यहीं नहीं गांगुली ने बताया कि सचिन तेंदुलकर हैवी बल्ले का प्रयोग करते थे और कई बार सचिन ने मेरे बल्ले का भी प्रयोग किया। एक और वाकये का जिक्र करते हुए गांगुली ने कहा कि 1992 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सचिन रात को 2 बजे कमरे में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते थे।

Ganguly8

गांगुली ने एक दूसरा राज खोलते हुए बताया कि कैसे सचिन ने 1996 में लॉर्ड्स उनके (गांगुली) डेब्यू टेस्ट में मदद की थी।

Ganguly6

गांगुली ने कहा, ‘ये मेरे पहले टेस्ट में हुआ, मैं टी के समय 100 पर बैटिंग कर रहा था।’ मैं छह घंटे बैटिंग करने के बाद जल्दी से आया। मेरे बैट का हैंडल चटक गया था। मैं पैड पहने हुए थे और मुझे एक चाय का कप दिया गया। टी बहुत कम समय..15 मिनट की होती है। मैं अपने बैट के हैंडल पर टेप लगाने की कोशिश कर रहा था। तब वह (सचिन) मेरे पास आए और कहा, तुम आराम करो और अपनी चाय खत्म करो क्योंकि तुम्हें बैटिंग के लिए जाना है, मैं ये काम कर दूंगा।’

Ganguly9

गांगुली ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारत ने उस मैच में जीत हासिल की थी। नागपुर में खेले गए उस टेस्ट की पहली पारी में गांगुली ने शतक जड़ा था। उस मैच में जब भारत जीत के करीब पहुंचा तो कुछ देर के लिए धोनी ने उन्हें कप्तानी सौंप दी थी। गांगुली ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।