जब मैदान पर धोनी ने कहा- Kuldeep Yadav को 'पागल हूं मैं जो 300 ODI खेले हैं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब मैदान पर धोनी ने कहा- Kuldeep Yadav को ‘पागल हूं मैं जो 300 ODI खेले हैं’

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट लेकर भारत की जीत में एक अहम योगदान दिया था। इस मैच से पहले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर पर उनके खिलाडिय़ों का परेशान किया था।

Indian cricket team

Kuldeep Yadav और चहल ने बाकि खिलाडिय़ों के किए कई खुलासे

Screenshot 6

युजवेंद्र चहल और Kuldeep Yadav हाल ही में यह दोनों खिलाड़ी ‘वॉट द डक शो’ के एक एपिसोड में नजर आए थे। इस शो के दौैरान चहल और कुलदीप ने कई सारी बातों का खुलासा किया।

Kuldeep

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अक्सर मैदान पर शांत देखा गया है। कुलदीप ने धोनी के शांत स्वभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे एक बार धोनी उनपर चिल्ला पड़े थे।

Kuldeep Yadav की इस बात पर धोनी ने उन्हें मैदान पर डांटा था

Kuldeep Yadav, Mahendra Singh Dhoni

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में एक मैैच के दौरान Kuldeep Yadav की गेंदबाजी पर बल्लेबाज जमकर चौक्के-छक्के लगा रहे थे। ऐसे में धोनी कुलदीप के पास आए ओर फील्ड में कुछ बदलाव करने को कहा, लेकिन कुलदीप ने धोनी को यही फील्ड रखने के लिए कहा।

Kuldeep Yadav, Mahendra Singh Dhoni

कुलदीप की इस बात को सुनते ही धोनी को उनपर गुस्सा आ गया। और उनकी तरफ देखकर बोले-मैं पागल हूं यहां पर 300 वनडे खेला हूं। धोनी की यह बात सुनने के बाद कुलदीप ने उनके हिसाब से फील्ड पर सेटिंग की। कुलदीप ने जैसे ही फील्ड में बदलाव किया उन्हें मैच में अपना पहला विकेट मिल गया। उसके बाद तो कुलदीप दो और विकेट लेने में कामयाब रहे।

यहां देख सकते हैं चहल और Kuldeep Yadav की वीडियो

युवा गेंदबाजों की बहुत मदद करते हैं धोनी

Mahendra Singh Dhoni

कुलदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि विकेट के पीछे माही भाई के होने से उनका आधा काम लगभग वह कर देते हैं। धोनी अपने अनुभव को युवा गेंदबाजों के साथ पूरा इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से गेंदबाज खेलते हैं वह आज अपनी सफल गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Kuldeep Yadav इस तेज गेंदबाज की तरह बनना चाहते थे

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav ने बताया था कि वह वसीम अकरम की तरह तेज गेंदबाज डालना चाहते थे, लेकिन कोच के कहने पर वह स्पिनर बन गए।

Kuldeep Yadav

कुलदीप ने बताया था कि जब वसीम अकरम से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि वह उनकी तरह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। इस पर अकरम ने उन्हें जवाब दिया कि अच्छा हुआ तुम तेज गेंदबाज नहीं बने वर्र्ना हम नहीं मिल पाते।

8 38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।