नई दिल्ली: भारत और इंग्लिश क्रिकेट काउंटी एसेक्स के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच शुक्रवार (27 जुलाई) को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। तीसरे और आखिरी दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। उसने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए थे। इसके जवाब में एसेक्स की टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित की जिसके लिये पॉल वाल्टर (75), माइकल पेपर (68) और कप्तान टाम वेस्ले (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए उमेश ने चार और ईशांत ने तीन विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खाता भी नहीं खोल पाए और चार के कुल स्कोर पर आउट हो गए। इससे पहले भी वह 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
इस मैच में सबसे मजेदार पल यह रहा कि प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसेक्स की ओर से टीम इंडिया की खूब मेहमाननवाजी की गई। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मैदान पर उतरने का स्वागत स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को फील्डिंग के लिए उतर रही टीम इंडिया का ढोल बजाकर स्वागत किया गया। ढोल बजता देख खिलाड़ी खुद को रोक नहीं पाए। सबसे आगे चल रहे विराट कोहली ने तो भांगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद शिखर धवन अपने ही अंदाज में डांस करने लगे।
Two @BCCI players have enjoyed their time at Chelmsford!
Well played, @imVkohli & @SDhawan25! ???#ESSvIND pic.twitter.com/Uz8W7p2xoh
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 27, 2018
इससे पहले भी, जब दूसरे दिन भारत के बल्लेबाज उतरे थे, तो मैदान पर कलाकारों ने भांगड़ा कर उनका स्वागत किया था।
The two batters make their way to the ground with a traditional welcome by the locals.#ESSvIND pic.twitter.com/uqqPt9pOvl
— BCCI (@BCCI) July 26, 2018
भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर अच्छा बल्लेबाजी अभ्यास किया था, लेकिन वह काउंटी टीम को 94 ओवर में समेटने में असफल रही। एसेक्स की टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित करने से पहले भारतीय गेंदबाजों को हताश किया।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया, जो मैथ्यू क्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। वह तीन गेंद का सामना कर शून्य पर पवेलियन लौट गए थे. वह पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गए थे। फिर टीम ने दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवाया, जिन्होंने 23 रन बनाए।