क्रिकेट खिलाडिय़ों की जर्सी के पीछे लिखे इन नंबरों का क्या है रहस्य... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट खिलाडिय़ों की जर्सी के पीछे लिखे इन नंबरों का क्या है रहस्य…

NULL

क्रिकेट के मैदान पर खिलाडिय़ों की जर्सी पर जो नंबर लिखे होते हैं। वह कोई भी बोर्ड द्वारा दिया हुआ नंबर नहीं होता है। यह नंबरो का चयन खिलाड़ी खुद अपने आप करता है यदि अगर वो नंबर उस समय किसी और खिलाड़ी के पास ना हो तो खिलाड़ी उस नंबर को अपनी जर्सी पर रख सकता है।

8 20

बता दें कि यह नंबर बाद में कभी बदलता नहीं है पूरे कैरियर के दौरान खिलाड़ी को इसी नंबर के साथ मैदान पर उतरते हैं। हर एक खिलाड़ी का उस नंबर से कोर्ईन कोई खास कनेक्शन जरूर होता है। हर नंबर के पीछे कोई कहानी जरूर होती है। चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर मैदान पर 7 नंबर की जर्सी के साथ नजर आए तो विराट के पास 18 नंबर की जर्सी है। इस नंबरो के साथ खिलाड़ी इमोशनली जुड़े हैं तो आइए जानते हैं इन जर्सी के पिछे का नंबरों का राज क्या है।2 61

 

युवराज सिंह – 12
युवराज के लिए 12 नंबर बहुत खास है। 12 दिसंबर युवराज का जन्मदिन है। 12 तारीख और 12वां महीना। इसलिए जर्सी पर भी 12 नंबर।2 59

हार्दिक पंड्या – 228
बड़ौदा की अंडर-16 के कप्तान हुआ करते थे हार्दिक। उनकी टीम को जीत के लिए एक बड़े स्कोर की जरूरत थी लेकिन 23 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। तब कप्तान हार्दिक ने अपनी टीम के लिए 228 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उसी दिन से ये उनका लकी नंबर हो गया। उनकी जर्सी पर हमेशा ये ही नंबर दिखता है।3 44

विराट कोहली – 18
अंडर 19 के जमाने से ही विराट 18 नंबर की जर्सी पहन रहे हैं, इसके पीछे का कारण बहुत इमोशनल है। कहा जाता है ये नंबर उनके पिता की डेथ से जुड़ा है। उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग के लिए भेजा था। 18 दिंसबर 2006 को उनकी डेथ हो गई। तभी से पिता की याद में ये नंबर उनकी जर्सी पर है।4 32

रविंद्र जडेजा – 8
जडेजा का फेवरिट नंबर था 12 लेकिन वो युवराज के पास था। सो, जडेजा ने अपनी डेट ऑफ बर्थ (6-12-1988) को जोड़कर 8 अंक चुना। रोचक बात ये भी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका डेब्यू भी 8 फरवरी 2009 को हुआ था।5 26

रोहित शर्मा – 45
लकी नंबर 9 है, अंडर 19 वर्ल्डकप के दौरान पहली बार उन्होंने 45 नंबर की जर्सी पहनी थी, तब से अब तक यही उनका लकी नंबर है। 45 को जोड़ (4+5) 9 होता है।6 24

महेंद्रसिंह धोनी – 07
धोनी की जन्म तारीख 7 जुलाई है। इस कारण 7 उनका फेवरेट नंबर है। हमेशा उनकी जर्सी पर ये नंबर रहता है।7 24

शिखर धवन – 25
25 नंबर शिखर की फैमेली के लिए लकी है। शिखर की बेटी का बर्थ डे भी 25 को आता है। तभी से ये नंबर उनकी जर्सी के पीछे है।9 16

अजिक्य रहाणे – 27
रहाणे का लकी नंबर है 9। अपनी जर्सी पर नौ नंबर सीधे ना लाते हुए, लकी नंबर 9 है लेकिन जर्सी पर है 27, इसका जोड़ ( 2+7) 9 होता है।10 21

रविचंद्रन अश्विन- 99
लकी नंबर 9 है, स्कूल के दिनों में भी उनका रोल नंबर 9 ही था। इसलिए अपनी जर्सी पर उन्होंने अपना नंबर 99 लिया है।2 60

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।