Elli Avram से ब्रेकअप कर अब Hardik Pandya कर रहे हैं इस पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elli Avram से ब्रेकअप कर अब Hardik Pandya कर रहे हैं इस पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बरसों पुराना है। हर सफल क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के

 क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बरसों पुराना है। हर सफल क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ  जरूर जुड़ता है।  पिछले कई महीनों से यह अफवाहें उड़ रही थीं कि क्रिकेटर Hardik Pandya और एक्ट्रेस एली अवराम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों के अनुसार इन दोनों को कई बार दोनों को एक साथ देखा गया था।

Hardik Pandya and Elli Avram

लेकिन अब कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हार्दिक और एली अब अलग हो गए हैं। Hardik Pandya और एली के ब्रेकअप की अफवाहों को हर कोई अपनी बातों से सच करने में लगा हुआ था।

Hardik Pandya , Elli Avram

Hardik Pandya और एली का हो गया ब्रेकअप

Hardik Pandya, Elli Avram

यह खबरें आ रहीं थीं कि हार्दिक अपने और एली के रिश्ते को लेकर काफी कैजुअल थे लेकिन वहीं एली इस रिश्ते में Hardik Pandya  से कमिटमेंट चाहती थीं। हार्दिक कमिटमेंट नहीं दे रहे थे जिसके चलते दोनों के बीच काफी कहा-सुनी हो गई और दोनों अलग हो गए।

Hardik Pandya और उर्वशी कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट

Hardik Pandya, Urvashi

एली से ब्रेकअप के बाद यह खबरें आ रहीं थीं कि हार्दिक का एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं। Hardik Pandya और उर्वशी रौतेला मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन की पार्टी में मिले थे।

Hardik Pandya, Urvashi

यह भी खबरें आ रही थीं कि उन दोनों के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। लेकिन इनका रिश्ता भी कुछ खास नहीं चला और यह दोनों अलग हो गए।

Hardik Pandya इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

Hardik Pandya and esha gupta

हार्दिक पांड्या एली अवराम और उर्वशी रौतेला को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। यह भी खबरें आ रही हैं कि Hardik Pandya को एक्ट्रेस एशा गुप्ता में नया प्यार मिल गया है।

Hardik Pandya, esha gupta, Elli Avram

हार्दिक और एशा एक पार्टी में मिले थे वहां पर उनकी दोस्ती हुई और उसके बाद से ही उनके अफेयर की अफवाहें उडऩे लगीं। खबरों की मानें तो दोनों के बीच बहुत जल्द ही एक रिश्ता बन गया। खबरों के अनुसार दोनों ही एक-दूसरे को सक्रेटेली डेट कर रहे हें। फिल्हाल दोनों पब्लिक में नहीं आना चाहते हैं।

Hardik Pandya, isha gupta

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।