ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दीवाना हुआ चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाज़ी का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दीवाना हुआ चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाज़ी का

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट मैदान में

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट मैदान में चल रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम ने इस मैच में 622/7 पर अपनी पारी घोषित कर दी है।

 

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सिडनी टेस्ट पर बात करते हुए कहा है कि चौथे टेस्ट के नतीजे में पहली पारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उन्हें भी भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तरह ही पिच पर खड़े होकर काफी ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

Screenshot 5 1

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन 130 रन बनाए थे और भारतीय टीम की पारी 303/4 के स्कोर तक पहुंचाया था। बता दें कि पुजारा ने इस सीरीज में ये तीसरा शतक लगाया है।

चेतेश्वर पुजारा एक स्तरीय खिलाड़ी हैं

900 1546506852

सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज लाबुशने ने 3 जनवरी को बात करते हुए कहा, पुजारा स्तरीय खिलाड़ी हैं। जब वह क्रीज पर खेलते हैं तो उनके पास समय और धैर्य होता है। पुजारा ने जिस तरह से इस मैच में बल्लेबाजी की है मैं निजी तौर पर उनसे सीख लेना चाहता हूं। पुजारा ने इस सीरीज के हर मैच में बहुत लंबे समय तक बल्लेबाजी की है और वह ऐसा करते भी रहे हैं। हमें भी अपनी बल्लेबाजी में ऐसा करने की बहुत जरुरत है, जिससे कि बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में पुजारा ने शतक बनाया था।

image 20190103162519

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज लाबुशेन ने आगे कहा था, अगर हमारे गेंदबाज दूसरे दिन सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करते हैं तो मुझे भरोसा है कि हम जल्दी ही विकेट ले लेंगे और भारतीय टीम को 400 रन से पहले ही आउट कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि विकेट 3 दिन तक अच्छा रहता है उसके बाद तो वह तेजी से टूटने लगता है। इसलिए हमारे लिए पहली पारी महत्वपूर्ण होगी।

पहले दिन महज 3 ओवर ही गेंदबाजी की लाबुशेन ने

Marnus Labuschagne AFP Image

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर लाबुशेन ने जब पुजारा को गेंदबाजी की तो उन्होंने उनके पहले ही ओवर में 3 चौके लगा दिए। लाबुशेन ने पहले दिन के खेल में महज 4 ही ओवर डाले थे। जब लाबुशेन से उनकी गेंदबाजी पर बात करते हुए पूछा तो उन्होंने कहा था, थोड़ा दबाव था। पहली गेंद ठीक थी और इसके बाद मैंने कुछ शॉर्ट गेंद फेंकी। आखिरी 3 ओवर गेंदबाजी के लिए जब मैं आया तो मैं सकारात्मक था।

दूसरे दिन करनी पड़ेगी हमें अच्छी गेंदबाजी

Screenshot 9 1

लाबुशेन ने आगे कहा था, मुझे पता है कि दूसरे दिन मेरी भूमिका एक छोर पर रन बचाने की गति और तेज गेंदबाजों को आराम देने पर होगी, जिससे कि वह सुनिश्ख्ति हो सके और वह अपने हर स्पैल को बिना किसी दबाव के डालें। इस सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत को हरा दिया। भारत इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनार्ई हुई है।

Screenshot 3 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।