हम आईपीएल जीत सकते हैं : श्रेयस अय्यर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हम आईपीएल जीत सकते हैं : श्रेयस अय्यर

अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को खुद पर भरोसा है कि वे आईपीएल जीत सकते हैं। दिल्ली के सात विकेट पर 155 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 116 रन पर आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम आईपीएल जीत सकते हैं।’’ ऋषभ पंत के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की। टीम संयोजन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘रबाडा और मैने अंडर 19 दिनों में भी साथ खेला है। यह तालमेल स्वाभाविक है। हम सभी को अपनी क्षमता पर भरोसा है।’’ चार विकेट लेने वाले कागिसो रबाडा ने कहा, ‘‘हमने रणनीति बनाई थी और उस पर डटे रहे। हमने हालात के अनुरूप बदलाव किये जो कारगर साबित हुए।

विदेशी खिलाड़ी होने के नाते मुझे पर जिम्मेदारी थी जो मैने निभाई। हम सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।’’ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘‘पहले हाफ में गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरे हाफ में हम अच्छा बल्लेबाजी नहीं कर सके। हमें कभी खुद पर गुमान नहीं रहा क्योंकि कोई भी टीम कभी भी किसी को भी हरा सकती है। दिल्ली ने हालात का फायदा उठाया और जीत की हकदार थी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।