आस्ट्रेलिया ने यूं बेवकूफ बनाकर किया पाकिस्तान के बल्लेबाज Azhar Ali को रनआउट, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्ट्रेलिया ने यूं बेवकूफ बनाकर किया पाकिस्तान के बल्लेबाज Azhar Ali को रनआउट, वीडियो वायरल

यूएई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया

यूएई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान एक मजबूत स्थिति में है।

f690a77751214db51818e086fe4c0df0

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए हैं। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 145 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने मैच के तीसरे दिन 189/4 पर खेल रहा है। पाकिस्तान ने 326 रन की बढ़त बना ली है।

इस अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हुए Azhar Ali

18 10 2018 azhar ali unusual run out pakvsaus 18547499

बता दें कि मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज Azhar Ali बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए। अजहर अली ने कभी इस तरह रनआउट होने की उम्मीद भी नहीं की होगी। दरअसल 20वें ओवर में पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे और अजहर अली 64 रन बनाकर खेल रहे थे।

Azhar Ali Run Out @ Screengrab

दूसरे छोर पर अजहर अली के साथ असद शफिक मौजूद थे। अजहर अली ने गेंद को स्लिप और गली के बीच से थर्ड मैन की दिशा में खेला। डीप में पीछे कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था, जिसके कारण उन्हें लगा कि गेंद चौके के लिए जा रही है।

 Azhar Ali को बातचीत करना पड़ा मंहगा

1525703532 asfafa

 Azhar Ali और असद शफिक पिच के बीच में आकर आपस में बातचीत करने लगे। गेंद बाउंड्री पर पहुंचने से पहले ही रुक गई। मिशेल स्‍टार्क ने तुरंत दौड़कर बॉल को पकड़ा और विकेटकीपर टिम पेन को पकड़ा दी।

532712 azhar ali getty

टिम पेन ने अजहर अली को रनआउट कर दिया। आउट करने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर विकेट मिलने का जश्‍न मनाने लगे जिसके बाद अजहर अली को इस बात का अहसास हुआ कि गेंद चौके तक नहीं पहुंची और वो रनआउट हो चुके हैं।

1539856531399

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।