यूएई में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान एक मजबूत स्थिति में है।
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए हैं। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 145 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने मैच के तीसरे दिन 189/4 पर खेल रहा है। पाकिस्तान ने 326 रन की बढ़त बना ली है।
इस अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हुए Azhar Ali
बता दें कि मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज Azhar Ali बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए। अजहर अली ने कभी इस तरह रनआउट होने की उम्मीद भी नहीं की होगी। दरअसल 20वें ओवर में पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे और अजहर अली 64 रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरे छोर पर अजहर अली के साथ असद शफिक मौजूद थे। अजहर अली ने गेंद को स्लिप और गली के बीच से थर्ड मैन की दिशा में खेला। डीप में पीछे कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था, जिसके कारण उन्हें लगा कि गेंद चौके के लिए जा रही है।
Azhar Ali को बातचीत करना पड़ा मंहगा
Azhar Ali और असद शफिक पिच के बीच में आकर आपस में बातचीत करने लगे। गेंद बाउंड्री पर पहुंचने से पहले ही रुक गई। मिशेल स्टार्क ने तुरंत दौड़कर बॉल को पकड़ा और विकेटकीपर टिम पेन को पकड़ा दी।
टिम पेन ने अजहर अली को रनआउट कर दिया। आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर विकेट मिलने का जश्न मनाने लगे जिसके बाद अजहर अली को इस बात का अहसास हुआ कि गेंद चौके तक नहीं पहुंची और वो रनआउट हो चुके हैं।
यहां देखें वीडियो
Check out this run out 😂😂 #AUSvsPAK #azharali pic.twitter.com/v1DvviEzlH
— flo_11 (@floz_11) October 18, 2018