Wasim Akram ने पीसीबी के साथ काम करने से किया मना, बड़े ऑफर को ठुकराया
Girl in a jacket

Wasim Akram ने पीसीबी के साथ काम करने से किया मना, बड़े ऑफर को ठुकराया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज Wasim Akram ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अकरम ने निजी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए, यह फैसला लिया है। बता दें कि बोर्ड ने अकरम से पीसीबी का सीईओ या फिर अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सलाहकार के रूप में काम करने के लिए सम्पर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई।

HIGHLIGHTS

  • नकवी एक आला दर्जे के मंत्री हैं और बोर्ड को पर्याप्त समय ना देने की वजह से उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा है
  • इस समस्या का हल निकालने के लिए वह किसी ऐसे व्यक्ति को अपना सलाहकार या बोर्ड का का सीईओ बनाना चाहते थे
  • वसीम अकरम द्वारा पद को ठुकराए जाने के बाद पीसीबी ने टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस से सम्पर्क साधा था

238265



वसीम अकरम ने पीसीबी के ऑफर को ठुकराया

रिपोर्ट के अनुसार, नकवी एक आला दर्जे के मंत्री हैं और बोर्ड को पर्याप्त समय ना देने की वजह से उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। इस समस्या का हल निकालने के लिए वह किसी ऐसे व्यक्ति को अपना सलाहकार या बोर्ड का का सीईओ बनाना चाहते थे, जो इन मुद्दों को संभाल सके। गौरतलब हो कि वसीम अकरम वर्तमान समय में पाकिस्तान के कराची में रहे हैं और वह बतौर इंग्लिश कमेंटेटर काम करते हैं। इस वजह से उनका कराची से ऑस्ट्रेलिया आना-जाना लगा रहता है। अगर अकरम इस पद को स्वीकार कर लेते तो उन्हें कराची की जगह लाहौर में शिफ्ट होना पड़ता, जो की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को मंजूर नहीं था। ये भी एक वजह थी कि उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, नकवी के साथ हुई बैठक में अकरम ने कहा कि वह बिना किसी सैलरी के अनौपचारिक आधार पर पाकिस्तान क्रिकेट की सहायता करने के लिए तैयार हैं, जिसमें उन्हें खुशी भी मिलेगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीसीबी अध्यक्ष ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी योजनाओं के बारे में अकरम को बताया, जो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को प्रभावशाली भी लगी हैं।

202147

वकार यूनिस बने पीसीबी के सीईओ

वसीम अकरम द्वारा पद को ठुकराए जाने के बाद पीसीबी ने टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस से सम्पर्क साधा था, जो पहले भी पीसीबी में अलग-अलग पद संभाल चुके हैं। यूनिस ने बोर्ड की शर्तों को मानते हुए 1 अगस्त से अपना पद संभाल लिया था।बता दें कि पाकिस्तानी टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त है। बांग्लादेश की टीम इसी महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।