सिडनी : इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टैम्परिंग विवाद में दोषी पाए गए डेविड वॉर्नर अब एक नए विवाद में फंस गए हैं। शनिवार के सिडनी ग्रेड क्रिकेट में स्लेजिंग से परेशान होने के बाद वॉर्नर ने बीच इनिंग्स में बल्लेबाजी छोड़ दी और मैदान से बाहर आ गए। बॉल टैम्परिंग के बाद उन पर 12 महीने प्रतिबंध लगाया गया था। वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से बाहर हैं।
वेस्टर्न सबर्स के खिलाफ रैंडविक पीटरसैम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। स्लेजिंग के कारण बाहर आने से पहले वे 30 रन बना चुके थे। ये महज संयोग की बात ही है कि वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने वाले दिवंगत फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने स्लेजिंग की।
बॉल टेम्परिंग के बाद डेविड वार्नर को सता रही है IPL की याद, भुवनेश्वर को किया ये मैसेज
इसके बाद वॉर्नर तुरंत अंपायर के पास गए और क्रीज छोड़ने की बात कही। साथी खिलाड़ियों के समझाने के बाद वॉर्नर ने बल्लेबाजी की और 259 गेंद में 157 रन बनाए। उनके साथी सौमिल छिब्बर ने 108 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रैंडविक पीटरसैम ने छह विकेट पर 316 रन बना लिए थे। वॉर्नर ने सितंबर में क्लब क्रिकेट में वापसी की है।