वार्नर की चोट से आस्ट्रेलियाई खेमा चिंता में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वार्नर की चोट से आस्ट्रेलियाई खेमा चिंता में

NULL

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कल से शुरू होने वाले एशेज टेस्ट से ठीक पहले अपनी गर्दन चोटिल कर आस्ट्रेलियाई खेमे को चिंता में डाल दिया है, हालांकि उपकप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट में उतरने का भरोसा जताया है। वार्नर को फीलि्डंग के दौरान गर्दन में चोट लग गयी। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान मंगलवार को क्षेत्ररक्षण के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये। एक गेंद पकड़ने के लिये भागते हुये उन्हें गर्दन में चोट लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिये ले जाया गया।

वार्नर ने कहा कि मेरी गर्दन में अकड़न आ गयी है। ‘उन्होंने कहा’ मैं एक ऊंची गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी झटका आ गया। मैं फिजियो से उपचार करा रहा हूं और यकीन है कि अगले 24 से 28 घंटे में मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगा। मैं आगे भी थोड़ा अभ्यास करूंगा। मुझे अपनी तकनीक पर थोड़ा ध्यान देना होगा। मुझे पहले ऐसी अकड़न कभी नहीं आयी है।’

31 वर्षीय वार्नर ने कहा’ मैं रात को भी उपचार कराऊंगा और सिकाई करूंगा तो शायद अगले दिन कुछ बेहतर महसूस करूं।’ वार्नर ने गर्दन में चोट लगने के बाद बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया लेकिन वह अधिक देर तक इसे जारी नहीं रख सके। उपकप्तान ने कहा मैं फिलहाल बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक के हिसाब से नहीं खेल पा रहा हूं। मेरी गर्दन में कुछ परेशानी है और यदि मैं सही स्थिति में खड़े नहीं रह पा रहा हूं तो इस तरह अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन मुझे इतना यकीन है कि मेरी सूजी हुई गर्दन मुझे गाबा टेस्ट से बाहर रख पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।