DDCA की नयी समिति में Virender Sehwag और Gautam Gambhir को मिली जगह, उठ रहे हैं यह सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DDCA की नयी समिति में Virender Sehwag और Gautam Gambhir को मिली जगह, उठ रहे हैं यह सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी Virender Sehwag और Gautam Gambhir ने कई बार मैदान पर भारत को

भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी Virender Sehwag और Gautam Gambhir ने कई बार मैदान पर भारत को शानदार जीत दिलाई है अब एक बार फिर से ये दोनों साथ होंगे। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ की नवगठित क्रिकेट समिति में रखा गया है।

DDCA

डीडीसीए की इस समिति में होंगे Virender Sehwag और Gautam Gambhir

Virender Sehwag ,Gautam Gambhir

इस समिति में Virender Sehwag और Gautam Gambhir के साथ आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी भी दिल्ली क्रिकेट की दिशा और दशा तय करेंगे। इन्हें कोचों, चयनकर्ताओं के चयन के अलावा खेल से जुड़े अन्य मसलों पर कई अधिकार दिए जाएंगे।

क्रिकेटर Gautam Gambhir ने RBL बैंक के साथ मिलाया हाथ सेना के बच्चों का उठाएंगे खर्च

हितों में हो रहा है टकराव

Rajat Sharma

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने एक विज्ञप्ति में यह कहा है कि नियुक्तियां लोढा समिति की सिफारिशों के अनुरूप की गई हैं लेकिन इससे हितों के टकराव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यह तो आप जानते ही हैं कि Gautam Gambhir ने क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं लिया है। तो वह चयनकर्ताओं का चयन कैसे कर सकते हैं जो बदले में उन्हें चुनेंगे।

Gautam Gambhir

गंभीर पिछले साल डीडीसीए में सरकार के प्रतिनिधि थे लेकिन पूर्व प्रशासक जस्टिस विक्रमजीत सेन ने उस फैसले पर रोक लगा दी थी। शर्मा गुट के सत्ता में आने के बाद तय था कि गंभीर को अहम भूमिका मिलेगी।

Virender Sehwag

Virender Sehwag की एक क्रिकेट अकादमी है और वह इंडिया टीवी पर कमेंटेटर भी हैं। उसके मालिक रजत शर्मा खुद हैं। वहीं सांघवी आईपीएल टीम मुंबई इंडियस से जुड़े हुए हैं। जबकि आकाश विभिन्न चैनलों पर कमेंट्री करते हैं। दोनों ही मुंबई में रहते हैं।

एशिया कप बिगाड़ सकता है भारतीय टीम की लय : वीरेंद्र सहवाग

डीडीसीए सचिव विनोद तिहारा ने स्‍वीकार किया

6 137

डीडीसीए सचिव विनोद तिहारा ने स्वीकार किया कि यह मसला है लेकिन उनके लिए दिल्ली क्रिकेट के शीर्ष नामों को जोड़ना जरूरी था। विनोद तिहारा ने कहा , ‘ अभी हमने इस पर फैसला नहीं लिया है लेकिन गौतम विशेष आमंत्रित होंगे।’ उन्होंने कहा , ‘निश्चित तौर पर। मैं हितों के टकराव पर आपका सवाल समझ सकता हूं लेकिन अगर हम लोढा समिति के सुझावों पर अक्षरश: अमल करें तो क्रिकेट समिति में इतने योग्य लोग नहीं आ सकेंगे।’

7 136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।