विराट दुनिया के सबसे खराब रिव्यूअर : वॉन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट दुनिया के सबसे खराब रिव्यूअर : वॉन

माइकल वॉन ने विराट कोहली के अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लेने के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली के अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लेने के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे खराब रिव्यूअर करार दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ दो बार डीआरएस लिया, लेकिन दोनों बार डीआरएस का फैसला भारत के पक्ष में नहीं आया। इसके साथ ही भारत ने दोनों डीआरएस गंवा दिए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर माइकल वॉन ने टि्वटर पर लिखा कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ..यह तथ्य है। विराट दुनिया के सबसे खराब रिव्यूअर हैं। …यह तथ्य है।

विराट के एशिया कप ना खेलने पर हसन अली ने दिया ये बड़ा बयान

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत ने पहला डीआरएस उस समय लिया जब 10वें ओवर में रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर ओपनर कीटन जेनिंग्स के खिलाफ पगबाधा की अपील की गयी लेकिन मैदानी अंपायर ने जेनिंग्स को नॉटआउट करार दिया। डीआरएस में मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा गया। दूसरी बार 12वें ओवर में जडेजा की ही गेंद पर अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे एलेस्टेयर कुक के खिलाफ पगबाधा की अपील की गयी। कोहली ने इस बार भी मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया और वह गलत साबित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।