मैच में लिया विराट ने शानदार कैच, अनुष्का ने दे दिया इतना ठंडा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच में लिया विराट ने शानदार कैच, अनुष्का ने दे दिया इतना ठंडा रिएक्शन

NULL

कल आईपीएल 2018 का 29वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मैच में कोलकाता ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया।

2 453

कोलकाता को बेंगलुरु ने जीतने के लिए 176 रन का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया था। भले ही इस मैच में विराट की कप्तानी वाली टीम हार गई लेकिन विराट ने अपनी परफॉर्मेंस में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी।

3 358

विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी साथ ही शानदार फील्डिंग करते हुए एकबार फिर से अपने फैन्स का दिल जीत लिया। विराट ने मैच में एक कैच पकड़ कर सारे ही फैन्स की शाबाशी मिल गई।

4 289

लेकिन विराट की वाइफ अनुष्का ने इस कैच को कुछ ज्यादा सेलिब्रेट नहीं किया। विराट ने कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक का कैच पकड़ा था।

5 274

विराट ने मैच के दौरान यह शानदार कैच 18.5 ओवर में लिया था। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक जब मो. सिराज की बॉॅल पर 23 रन बनाकर ऑट हो गए थे। उस समय विराट कोहली लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे।

6 242

कार्तिक ने जब यह शॉट लगाया तो विराट तेजी से साइड में दौड़ते हुए आए और लंबी डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से बॉॅल को लपक लिया।

7 216

विराट के इस कैच को देखकर स्टेडियम में बैठे हुए फैन्स बहुत ज्यादा खुश हो गए। लेकिन विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया। इस कैच को देख उन्होंने पहले तो कोई एक्सप्रेशन नहीं दिया फिर बहेद ही वीयर्ड फेस बनाते हुए ताली बजाई।

8 160

विराट के इस शानदार कैच को लेकर अनुष्का शर्मा ने काफी ही ठंडा रिएक्शन दिया। जबकि उनके साथ बैठी क्रिकेटर मनदीप सिंह और उमेश यादव की वाइफ तो अपनी सीट से उठ खड़ी हो गईं।

9 88

इतना शानदार कैच लेने के बाद भी अनुष्का ना तो खुश थीं औै ना ही उन्होंने चीयर करती हुई दिखाई दीं। इसकी एक बड़ी वजह यह थी कि जब विराट ने यह कैच लिया तो कोलकाता को जीत के लिए महज 5 रन ही चाहिए थे।

10 96

इसी के चलते इतना शानदार कैच लेने के बाद भी अनुष्का ने विराट के इस कैच को अच्छे से सेलिब्रेट नहीं किया। मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 44 बॉॅल पर 68* रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 सिक्स लगाए थे।

11 45

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।