कोहली ने की रोनाल्डो की बराबरी, इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर कमाते है इतना की होश उड़ जाये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली ने की रोनाल्डो की बराबरी, इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर कमाते है इतना की होश उड़ जाये

NULL

पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया के बढ़ते रोल ने और कुछ हो ना हो सितारों की चांदी कर दी है। जो फिल्म स्टार्स, क्रिकेट स्टार्स पहले पारम्परिक तरीकों से विज्ञापन कर कमाई करते थे, वे अब अपने सोशल हैंडल्स के जरिए ही अच्छा खासा कमा रहे हैं। आपको शायद ही भरोसा हो, मगर विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्रैंड को प्रमोट करने का 3.2 करोड़ रुपए लेते हैं।

 Virat Kohli

29 वर्षीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर लगभग 16 मिलियन (डेढ़ करोड़) फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उनके ट्विटर पर 2 करोड़ और फेसबुक पर 3.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

 Virat Kohli

29 साल के विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के एवज में चौंकाने वाली राशि मिलती है। फोर्ब्स की हालिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय कप्तान को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 3.2 करोड़ ($ 500,000) रुपये मिलते हैं। फुटबॉल आइकॉन क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोहली के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Cristiano Ronaldo

कॉमेडियन केविन हार्ट 6.4 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) के साथ चार्ट में शीर्ष स्थान पर हैं।

Kevin Hart

दरअसल, विराट कोहली खेल की दुनिया में एक बड़ा नाम है। केवल इंस्टाग्राम की बात करें, तो उनके 16 मिलियन (16757472) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, दूसरी तरफ ट्विटर पर पर उन्हें 20 मिलियन (20023157) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर उनके 36 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

 Virat Kohli

 

विराट कोहली ब्रैंड एंडोर्समेंट कॉन्ट्रैक्ट के जरिए 141.3 करोड़ रुपये (22 मिलियन डॉलर) कमाते हैं, जिनमें से 122 करोड़ रुपए 2017 में अकेले विज्ञापन के माध्यम से आए थे। चूंकि खिलाड़ियों के पास ज्यादा समय नहीं होता। व्यस्तता को देखते हुए ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने के लिए एजेंसियों को लगा रखा है।

 Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।