भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से ज्यादा आध्यात्मिक पथ पर नजर आ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट को अब भक्ति और शांति की ओर बढ़ते दिख रहे है। हाल ही में उन्होंने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। अब एक बार फिर वे आध्यात्मिक यात्रा पर निकलते हुए 25 मई को पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे।
विराट और अनुष्का ने अयोध्या में स्थित लगभग 1000 साल पुराने हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान दोनों ने मंदिर में माथा टेका, भगवान का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर में काफी समय बिताया। पुजारी ने उन्हें टीका लगाया और फूलों की माला पहनाई। कोहली के हाथ में प्रसाद भी नजर आया। दोनों की मंदिर में भक्ति भाव से जुड़ी यह झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस भी काफी भावुक हो रहे हैं।
आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच निकाला समय
कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे हैं। 23 मई को उनकी टीम ने लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें विराट ने 25 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद टीम को चार दिनों का ब्रेक मिला, जिसका विराट और अनुष्का ने भरपूर उपयोग करते हुए अयोध्या जाने का फैसला किया। अब RCB को 27 मई को लखनऊ में ही लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है, जो प्लेऑफ से पहले उनकी स्थिति को और मजबूत कर सकता है
क्रिकेट करियर में बड़ा बदलाव
कोहली ने इसी महीने एक बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इससे पहले वे टी20 इंटरनेशनल से भी विदाई ले चुके हैं। अब वे केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 में कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 12 मैचों में 60 की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं। उनकी टीम RCB ने 13 मैचों में 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है और अब टॉप-2 की दौड़ में लगी हुई है।