सचिन तेंदुलकर से Virat Kohli इस उपलब्धि में निकले आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन तेंदुलकर से Virat Kohli इस उपलब्धि में निकले आगे

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने भारत की सरजमीं पर अपने टेस्ट कैरियर के 3 हजार रन

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने भारत की सरजमीं पर अपने टेस्ट कैरियर के 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली भारत में सबसे कम पारी खेलकर तीन हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में 53 पारियां खेलते हुए तीन हजार रन पूरे किए हैं।

1533401491 AP Indian Cricket teammmm

3 हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं भारत में

261245 cheteshwar

भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी भारत में 53 पारियां खेलते हुए 3 हजार रन पूरे किए थे। लेकिन क्रिकेट दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत में 3 हजार टेस्ट रन पूरे करने के लिए 55 पारियां खेली थी। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सचिन से एक ज्यादा पारी यानी 56 खेलते हुए भारत में 3 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।

Sachin Tendulkar

पांच दोहरे शतक लगाए हैं भारत में

120382 virat k

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक हैं। इसमें से विराट कोहली ने भारत में पांच बनाए हैं। कोहली ने इसमें से दो दोहरे शतक श्रीलंका के खिलाफ एक ही सीरीज में बनाए थे। कोहली ने नवंबर में नागपुर में 213 जबकि उसके बाद दिल्ली टेस्ट में विराट ने 243 रन बनाए थे।

Virat Kohli ने 17 शतक बतौर कप्तान लगाए हैं

7 31

वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन Virat Kohli ने अपना टेस्ट का 24वां शतक बनाया है। यह शतक कोहली का बतौर कप्तान 17वां शतक है। इससे पहले इसी साल इंग्लैंड सीरीज में भी कोहली्र ने दो शतक बनाया था।

vv5 2

चेतेश्वर पुजारा ने भारत में तीन हजार टेस्ट रन पूरा करने के लिए भी 53 पारी खेली थी। दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भारत में अपने 3 हजार टेस्ट रन पूरा करने के लिए 55 पारियों की जरूरत पड़ी थी। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सचिन से एक ज्यादा 56 पारी खेलने के बाद भारतीय सरजमीं पर तीन हजार टेस्ट रन बनाए थे।

2017 3image 13 01 304871660ff ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।