नई दिल्ली : विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) गंभीर है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बोर्ड के कामकाज पर नजर रखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति ने टीम के हाल के प्रदर्शन को लेकर बैठक बुलाई है। यह मीटिंग वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले 10 और 11 अक्टूबर को होगी। माना जा रहा है कि साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम प्रबंधन अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने की पहल करेगा। सीओए की इस मीटिंग में हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।
मीटिंग में विदेशी दौरों पर टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा। बड़ा मुद्दा टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं और टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों के बीच संवाद प्रणाली है। हाल में करूण नायर और मुरली विजय ने कहा था कि चयनकर्ताओं या टीम प्रबंधन ने उन्हें टीम से बाहर करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और सीओए विनोद राय ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया। प्रसाद ने कहा कि उनके साथी चयनकर्ता देवांग गांधी ने संबंधित खिलाड़ियों से बात की जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचे।
Sunil Gavaskar ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात
चयन समिति पर विजय और नायर के सार्वजनिक बयानों को हालांकि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बेशक यह मुद्दा बैठक में उठाया जाएगा। बीसीसीआई कहता आया है कि विजय ने सही तस्वीर पेश नहीं की। गांधी ने टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम की मौजूदगी में चयनकर्ताओं की स्थिति से विजय को अवगत कराया था।