सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विराट कोहली का नया लुक, लोग बोले- Kings XI में चले जाओ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विराट कोहली का नया लुक, लोग बोले- Kings XI में चले जाओ

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बीते 2 दिन पहले यानी 17 अप्रैल के दिन इंस्टाग्राम

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बीते 2 दिन पहले यानी 17 अप्रैल के दिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें विराट कोहली गुलाबी पग और पठानी सूट में दिखाई दे रहे हैं। विराट पाजी की इस तस्वीर पर अभी तक 24 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया के कई सारे यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने विराट कोहली की इस पग वाली तस्वीर पर जमकर मजे लिए हैं।

56883673 2620983661248301 5405077605721070627 n

बता दें कि विराट कोहली ने इस तस्वीर में क्रीम कलर का पठानी सूट पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी हुई है जिसमें विराट दोनों हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया है।  ‘Sat Shri Akal saarreyaan nu!

Screenshot 2 23

Screenshot 3 17

यहां पढ़े इंस्टाग्राम पोस्ट:https://www.instagram.com/p/BwW0X9RgNSJ/?utm_source=ig_embed

1.एक व्यक्ति ने विराट कोहली की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि उधर RCB का बैंड बजा हुआ है और आप।

Screenshot 4 18

2.वहीं एक शख्स ने कहा हम आपके साथ हैं विराट सर।

Screenshot 1 35

3.कुछ ने तो कह डाला लगता है कि अगले साल विराट कोहली पंजाब के लिए खेलेंगे।

Screenshot 2 24

4.वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बोला भाई तुम पंजाब ही आ जाओ।

Screenshot 3 18

5.एक शख्स ने विराट कोहली की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कि पाजी ये पैराशूट आपको कहां से मिला है। ये कुर्ता तो नहीं लग रहा है। दरअसल कोहली का कुर्ता काफी लूज लग रहा है।

Screenshot 4 19

6.एक सोशल मीडिया शख्स ने उन्हें तंज कसते हुए कहा कभी जीत भी लिया करो।

Screenshot 5 11

7.अब यही होना बाकी था।

Screenshot 6 9

8.क्या विराट RCB छोडऩा चाहते हैं?

Screenshot 7 8

वैसे अगर आईपीएल सीजन 12 की रेटिंग की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-1 पर है तो विराट कोहली की टीम RCB सबसे आखिरी पायदान पर है।

2018 4largeimg26 Thursday 2018 174406067

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।