टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया विराट कोहली ने, इस बल्लेबाज़ को छोड़ा पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया विराट कोहली ने, इस बल्लेबाज़ को छोड़ा पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में रविवार को टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला गया जिसमें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में रविवार को टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला गया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।

318568 virat kohli pti45

बता दें कि इस सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। पिछली दस टी20 सीरीज में भारत ने जहां ना हारने का सिलसिला कायम रखा तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेल एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम बना डाला है।

इस मैच में खेली Virat Kohli ने कप्तानी पारी

vk 1518085237

यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दे दी थी। Virat Kohli ने इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और नाबाद 61 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली टी20 में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Virat Kohli ने पछाड़ा मार्टिन गुप्टिल को

kohlisetsnewrecordsint20 1543204919

Virat Kohli ने इस मामले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 488 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 13 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए।

martin guptill

यह टी20 फार्मेट में किसी भी खिलाड़ी के किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं। वहीं मार्टिन गुप्टिल की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बनाए थे। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि कोहली को कंगारुओं के खिलाफ चुनौमी कहीं ज्यादा पंसद आती है।

डर गए Virat Kohli से कंगारू भी

Virat Kohli 2

टी20 सीरीज अब खत्म हो चुकी हैं और 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। Virat Kohli की बल्लेबाजी को देखते हुए कंगारुओं के सामने उनको रोकना बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। इस बात को कंगारु विकेटकीपर भी मान चुके हैं।

sotbx4ih 1542974228

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।