विराट कोहली पर्थ की हरी पिच देखकर हो गए खुश, कहा- उम्मीद है घास ना हटाई जाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली पर्थ की हरी पिच देखकर हो गए खुश, कहा- उम्मीद है घास ना हटाई जाए

भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था तो उसी को देखते

भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था तो उसी को देखते हुए पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की ही उम्मीद की जा रही है।

Jasprit Bumrah Travis Head R Ashwin Ishant Sharma 1544171219 1

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को शुरु होना है। और ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर्थ की पिच पर घास को देखकर बहुत खुश हैं।

kohli 1544681049

खबरों के अनुसार, विराट कोहली को आशा है कि पिच की घास को हटाया नहीं जाएगा और यह टीम के तेज गेंदबाजों के लिए वह अधिक मददगार साबित होगी।

पर्थ की तेज पिच को लेकर खुश हैं विराट कोहली

Screenshot 4 16

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, “हमने पिच देखी और उसमें काफी घास है। इस पिच पर एडिलेड ओवल मैदान से अधिक घास है और मैं इससे खुश हूं। यह पिच गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी और ऐसे में हम सकारात्मक मानसिकता के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे।”

201812131230381236 I Hope Grass Should Not Be Removed From Perth Pitch Kohli SECVPF

बता दें कि कप्तान विराट कोहली का यह भी मानना है कि बड़ा स्कोर खड़ा करने का कोई लाभ नहीं है अगर टीम के गेंदबाजों ने अपनी भूमिला सही तरीके से नहीं निभा पाए तो इसमें गेंदबाजों के लिए दोनों ही पारियों में 20 के 20 विकेट लेना जरूरी है।

तेज गेंदबाजों का पथ पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी है

1544693244 WACA pitch

विराट कोहली ने आगे कहा, “किसी भी टेस्ट मैच में आप तभी जीत की दावेदारी को प्रबल कर सकते हैं, जब आप 20 विकेट हासिल कर लें। आप चाहें 500 या 600 रन बनाए, उसका कोई फायदा नहीं है अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अगर गेंदबाज 20 विकेट लेने में सक्षम हैं, तो 300 रनों का स्कोर भी काफी होता है। मैं खुश हूं कि हमारे पास ऐसे अच्छे गेंदबाज हैं, जिनमें 20 विकेट लेने का जुनून है।”

kohli press 20181159787

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।