Virat Kohli ने किया खुलासा, अनुष्का शर्मा की यह बात नहीं है बिलकुल पसंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli ने किया खुलासा, अनुष्का शर्मा की यह बात नहीं है बिलकुल पसंद

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli अपने खेल और अक्रामक कप्तानी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli अपने खेल और अक्रामक कप्तानी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन विराट के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों में दिलचस्पी रखते हैं।

649433 virat kohli afp

विराट कोहली ने आमिर खान के एक विशेष चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातों पर बातचीत की है। विराट कोहली ने इस शो में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी बात की है कि उन्हें उनकी कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है और कौन सी आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती है।

48c904a1770cb035665fd0b685fac56c

 

अनुष्का की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं है Virat Kohli को

anushka 1

अनुष्का की एक अच्छी और बुरी बात जब Virat Kohli से पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही ईमानदार और केयर करने वाली है। मुझे उसकी यह बात बहुत पसंद है। हालांकि मुझे उसकी किसी बात से नफरत तो नहीं लेकिन हां मुझे उसकी एक चीज अच्‍छी नहीं लगती। वह हमेशा पांच-सात मिनट देर से आती है।’

अनुष्का ने ही मुझे अच्छा इंसान बनाया: Virat Kohli

230899 virat anushka 0 2

अनुष्का का ईमानदारी और केयरिंग एटीट्यूड Virat Kohli को बहुत पसंद है। इसके साथ ही विराट एक अच्छा इंसान बनाने का क्रेडिट भी अनुष्का को देते हैं।

nyoooz hindi 1913 1525238033

विराट ने कहा, ‘उसने हमेशा मेरा साथ दिया और हम एक-दूसरे को अच्‍छे से समझते हैं। हम पिछले तीन-चार सालों से एक साथ हैं और इस दौरान वह मेरे अंदर बतौर इंसान कई अच्‍छे बदलाव लेकर आई।’

इस तरह चीकू नाम पड़ा था Virat Kohli का

sachin tendulkar and virat

चैट शो के दौरान जब Virat Kohli से उनके निक नेम चीकू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अंडर 17 के दौरान मैंने जो हेयरकट करवाया था उससे मेरे कान बहुत बड़े दिख रहे थे। तो हर कोई मुझे चीकू (खरगोश) कहने लगा था। लेकिन बाद में एमएस धोनी ने इसकी शुरुआत की और स्‍टंप माइक ने अपना काम कर दिखाया।’

18 1516293889 07 1460028960 virat kohli tattoo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।