अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर करके Virat Kohli ने कही यह बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर करके Virat Kohli ने कही यह बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli को एशिया कप में बीसीसीआई ने आराम दे दिया है। इस

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli को एशिया कप में बीसीसीआई ने आराम दे दिया है। इस एशिया कप में विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं।

pjimage 26 4

Virat Kohli को मिला खेल रत्न आवॉर्ड

Virat Kohli Recieves Khel Ratn Award from President Ramnath Kovind 1537889439

विराट कोहली को हाल ही में खेल रत्न पुरुस्कार से भी नवाजा गया है। उस समय विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उनकी मां सरोज कोहली और बड़े भाई विकास कोहली भी मौजूद थे। वैसे बता दें कि खेल रत्न अवॉर्ड सबसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड माना जाता है। उस अवॉर्ड को पाकर विराट कोहली बहुत ही खुश हैं।

index 11 1

Virat Kohli ने अनुष्का को कहा-मेरी सोलमेट

virat kohli shares beautiful message for her actress wife anushka sharma with a pic

Virat Kohli ने खेल रत्न मिलने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्र्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और साथ ही उनकी बहुत तारीफ भी की है।

virat

अनुष्का को विराट कोहली ने अपनी ताकत बताया है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ब्लैक कॉफी पीती हुए नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bl0uMYgA7s7/?utm_source=ig_embed

Virat Kohli ने शेयर की अनुष्का की तस्वीर

https://www.instagram.com/p/BmGpqCQgvDf/?utm_source=ig_embed

Virat Kohli ने अनुष्का की तस्वीर शेयर करके लिखा है, ‘वह व्यक्ति जो मुझे सभी बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।वह व्यक्ति जो मुझे सभी बाधाओं के खिलाफ जीवन में सही काम करने के लिए मार्गदर्शन करता है। वह व्यक्ति जिसने मुझे अंदर से बदल दिया है और मुझे सच्चे प्यार की शक्ति का एहसास हुआ है। मेरी ताकत और मेरी सोलमेट।’

https://www.instagram.com/p/BoL2HGuA6kQ/?utm_source=ig_embed

एशिया कप के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अक्टूबर में ही वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। उसके बाद दोनों में 5 वनडे मैचों की सीरीज भी होगी।

ccdc0c38a423bec6a016d04b587f5dfa

उसके बाद भारत दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा जहां पर वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। बता दें कि एशिया कप के बाद भारतीय टीम बहुत ही बिजी रहने वाली है। यही वजह है कि एशिया कप से Virat Kohli को आराम दिया गया है।

indiavsaus 650 070915033146

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।