Virat Kohli ने इंस्टग्राम के जरिए Test Cricket से लिया संन्यास, भावुक करने वाला Post किया साझा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli ने इंस्टग्राम के जरिए Test Cricket से लिया संन्यास, भावुक करने वाला Post किया साझा

इंस्टाग्राम पर कोहली का भावुक पोस्ट

विराट कोहली ने उस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है जिसे वो सबसे ज़्यादा प्यार करता थे। विराट कोहली, जिसने लाल गेंद के खेल को सिर पर ताज की तरह पहना, जी हां, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वो फॉर्मेट जिसमें विराट को देखने का एक अलग ही जूनून था। जहाँ उसकी बल्लेबाज़ी में अलग कला थी, और उसकी कप्तानी में स्वाग, अपने करियर में विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने 55.57 की शानदार औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 51 अर्धशतक निकले, और उनका हाईएस्ट स्कोर 254 नॉट आउट रहा —एक पारी जो आज भी क्रिकेट फैंस की आंखों में चमक पैदा कर देती है।

GA38kSJasAANnLo

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने वो ऊंचाइयां देखीं जो पहले सिर्फ सपने हुआ करते थे। टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने 5864 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 20 शतकीय पारी भी खेली है। विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए और किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इतना रन नहीं बनाया है।

virat kohli test captain afp 2025 05 7dfab50fa5861e298c2a6f7530b65487

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के अलावा विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की इसमें से 40 मैचों में भारत को जीत मिली। टीम का विनिंग परसेंटेज रहा 58.82% – जो अब तक का सबसे बेहतरीन है। किसी भी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में इतनी बल्लेबाज़ी नहीं की। और ना ही किसी कप्तान ने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।

57924f3f8d6a2

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम भारत के लिए कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए कुल 7 बार 200 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। कप्तान के रूप में और किसी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है।

Virat Kohli Test century

SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में जाकर टेस्ट जीतना हमेशा एक चुनौती रहा है। पर विराट वो कप्तान था जिसने वहां जाकर उनके घर में जीत दिलाई। 36 विदेशी टेस्ट मुकाबलों में 16 जीत और सिर्फ 15 हार—ये आंकड़े बताते हैं कि विराट सिर्फ घर में ही नहीं, बाहर भी दहाड़ना जानते थे।

WhatsApp Image 2025 05 12 at 12 55 22

एक पोस्ट के जरिए विराट कोहली ने अपने सभी फैंस को, चयनकर्ताओं को यह बता दिया की वो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए है। कोई और फॉर्मेट नहीं टेस्ट क्रिकेट से लिया है रिटायरमेंट। जी हाँ कुछ दिन जहाँ रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वहीं अब विराट कोहली भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।