विराट कोहली ने उस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है जिसे वो सबसे ज़्यादा प्यार करता थे। विराट कोहली, जिसने लाल गेंद के खेल को सिर पर ताज की तरह पहना, जी हां, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वो फॉर्मेट जिसमें विराट को देखने का एक अलग ही जूनून था। जहाँ उसकी बल्लेबाज़ी में अलग कला थी, और उसकी कप्तानी में स्वाग, अपने करियर में विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने 55.57 की शानदार औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 51 अर्धशतक निकले, और उनका हाईएस्ट स्कोर 254 नॉट आउट रहा —एक पारी जो आज भी क्रिकेट फैंस की आंखों में चमक पैदा कर देती है।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने वो ऊंचाइयां देखीं जो पहले सिर्फ सपने हुआ करते थे। टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने 5864 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 20 शतकीय पारी भी खेली है। विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए और किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इतना रन नहीं बनाया है।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के अलावा विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की इसमें से 40 मैचों में भारत को जीत मिली। टीम का विनिंग परसेंटेज रहा 58.82% – जो अब तक का सबसे बेहतरीन है। किसी भी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में इतनी बल्लेबाज़ी नहीं की। और ना ही किसी कप्तान ने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम भारत के लिए कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए कुल 7 बार 200 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। कप्तान के रूप में और किसी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है।
SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में जाकर टेस्ट जीतना हमेशा एक चुनौती रहा है। पर विराट वो कप्तान था जिसने वहां जाकर उनके घर में जीत दिलाई। 36 विदेशी टेस्ट मुकाबलों में 16 जीत और सिर्फ 15 हार—ये आंकड़े बताते हैं कि विराट सिर्फ घर में ही नहीं, बाहर भी दहाड़ना जानते थे।
एक पोस्ट के जरिए विराट कोहली ने अपने सभी फैंस को, चयनकर्ताओं को यह बता दिया की वो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए है। कोई और फॉर्मेट नहीं टेस्ट क्रिकेट से लिया है रिटायरमेंट। जी हाँ कुछ दिन जहाँ रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वहीं अब विराट कोहली भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह चुके है।