Virat Kohli ने बीसीसीआई से की पत्नियों को टूर पर ले जाने की अपील, लोगों ने किया जमकर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli ने बीसीसीआई से की पत्नियों को टूर पर ले जाने की अपील, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli को अक्सर आपने देखा होगा कि इंटरनेशनल टूर पर उनकी बीवी अनुष्का

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli को अक्सर आपने देखा होगा कि इंटरनेशनल टूर पर उनकी बीवी अनुष्का शर्मा उनके साथ जाती हैं और साथ ही रहती हैं।

Screenshot 2 14

Virat Kohli ने बीसीसीआई से की यह खास मांग

182332 virat kohli pti

Virat Kohli ने बीसीसीआई से इस बात का अनुरोध किया था कि इंटरनेशनल टूर पर पत्नियों को जाने का मौका दिया जाए लेकिन क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की इजाजत नहीं दी है।

virat kohli and shikhar

 कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से अपील की है कि भारतीय टीम के सारे ही खिलाडिय़ों को पूरे इंटरनेशनल टूर के दौरान पत्नी के साथ रहने की इजाजत दी जाए। लेकिन इस मामले पर बोर्ड ने साफ इनकार करते हुए कहा है कि वह अब अपनी नीतियों को नहीं बदलेगा।

बीसीसीआई ने किया ट्वीट

1522933701 BCCI office PTI

बीसीसीआई ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”इस मामले पर हम जल्दी में कोई फैसला नहीं लेंगे। मामला आगे पदाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।”

बीसीसीआई ने Virat Kohli की मांग को किया खारिज

https://www.instagram.com/p/BmGpqCQgvDf/?utm_source=ig_embed

बता दें कि बीसीसीआई का अभी हाल ही में यह नियम है कि कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल टूर पर अपनी पत्नी को दो हफ्ते यानी 14 दिन तक ही साथ रख सकते हैं। वैसे इंटरनेशनल टूर आम तौर पर पूरे 45 दिन के होते हैं जिसमें से महज 14 दिन पत्नी को साथ रखने के ही इजाजत है।

https://www.instagram.com/p/BoEewymgA9n/?utm_source=ig_embed

लेकिन भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli बीसीसीआई के इस नियम में बदलाव चाहते हैं। विराट कोहली चाहते हैं कि पूरे टूर के दौरान पत्नी को साथ ले जाने की इजाजत दी जाए। लेकिन इस मामले पर बोर्ड ने साफ इनकार करते हुए कहा है कि वह अब अपनी नीतियों को नहीं बदलेगा।

 लोगों ने किया Virat Kohli को इस बात पर ट्रोल

https://twitter.com/BACK_BencherGuy/status/1048782970687971328

https://twitter.com/NEERAJTANWER/status/1048821788040261634

https://twitter.com/Octobertweet/status/1048783512331943936

https://twitter.com/jbralhbb/status/1048795210551975937

https://twitter.com/rahutrue/status/1048789763279339520

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने जब भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत इन सभी खिलाडिय़ों की पत्नी इंग्लैंड की गई थीं लेकिन कुछ समय बात यह वापस भारत लौंट आईं थीं। लेकिन Virat Kohli की पत्नी अनुष्का शर्मा वहीं इंग्लैंड में रहीं थीं।

dhoni lead team

इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप दुबई में खेला गया था। लेकिन इसमें कोहली को रेस्ट दे दिया गया था। एशिया कप केदौरान रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी। इसके बाद अब वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में कोहली की टीम में वापसी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।