मैच और सीरीज हारने के बाद कप्तान Virat Kohli का फूटा गुस्सा, यह वजह बताई की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच और सीरीज हारने के बाद कप्तान Virat Kohli का फूटा गुस्सा, यह वजह बताई की

भारत इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले गए चौथे मैच में हार के साथ ही सीरीज जीतने का

भारत इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले गए चौथे मैच में हार के साथ ही सीरीज जीतने का भी सपना टूट गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने केबाद भारत की इस सीरीज को जीतने की उम्मीदें बढ़ गई थीं।

test

ऐसा कहा जा रहा था कि भारत इस चौथे मैच में जीतकर सीरीज में वापसी कर सकता है लेकिन रविवार को चौथे टेस्ट मैच में हारने के बाद भारत का यह सपना भी टूट गया।

e2db43091f13bf2982539aca60cbe5d5

इस मैच में भारत को इंग्लैंड ने 60 रनों से करारी हार दे दी है। बता दें कि सीरीज और मैच हारने के बाद Virat Kohli ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई वजहों को जिम्मेदार बताया है।

हार का राज बताया Virat Kohli ने

Virat 130739 730x419 1

भारत की हार के बाद कप्तान Virat Kohli ने कहा कि भारत के मुकाबले इंग्लैंड की कठिन परिस्थियों में ज्यादा साहसी था और चौथे टेस्ट में दोनों पक्षों के बीच यही अंतर था, जिसके कारण घरेलू टीम ने 60 रनों से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली।

1499663130

कोहली ने कहा कि वहीं निचले क्रम से मिला योगदान महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने 245 रनों का कठिन लक्ष्य देने के लिए घरेलू टीम की सराहना की, जहां रन बनाना वास्तव में आसान नहीं था।

तुरूप का इक्का बने मोईन अली

Moeen Ali 804217

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में सबसे ज्यादा दर्र्द किसी खिलाड़ी ने दिया तो वह खिलाड़ी मोईन अली था। मोईन अली ने पहली पारी में 5 विकेट तो दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। जिसकी वजह से भारत की कमर को तोड़ दिया।

159601 moeen ali hat trick

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली इस टेस्ट सीरीज में अपना पहला ही मैच खेल रहे थे और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से भारत को दर्र्द दिया जिसके चलते भारत केहाथ से ये सीरीज फिसल गई।

यह शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं

virat kohli hit double century

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट और रिकॉर्ड का रिश्ता काफी करीबी है। वहीं जब दूसरी पारी में विराट ने 58 रन की पारी खेली तो बतौर कप्‍तान Virat Kohli ने 4000 टेस्‍ट रन पूरे किए। उन्‍होंने ऐसा 65 पारियों में किया है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है।

default

विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड कैरेबियाई कप्तान ब्रायन लारा के नाम था, जिन्‍होंने 4000 रन 71 पारियों में पूरे बनाए थे, वहीं रिकी पोंटिंग ने 75, ग्रेग चैपल ने 80, एलन बॉर्डर ने 83, क्‍लाइव लॉयड ने 87 और एलिस्‍टेयर कुक ने ऐसा 90 पारियों में किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।