इस रिकॉर्ड में ब्रैडमैन और पॉन्टिंग को पछाड़ दिया है भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस रिकॉर्ड में ब्रैडमैन और पॉन्टिंग को पछाड़ दिया है भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ऐसे पहले कप्तान बने हैं जिसने विनिंग कॉज यानी वह मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ऐसे पहले कप्तान बने हैं जिसने विनिंग कॉज यानी वह मैच जिसमें जीत मिली में सात से ज्यादा बार से 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Screenshot 26 7

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 203 रनों से शानदार जीत दर्ज कराई है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रही है। तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इस सीरीज में वापसी की है।

इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ा Virat Kohli ने

Screenshot 27 6

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग को Virat Kohli ने इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने विनिंग कॉज में 6 बार 200 का स्कोर पार किया है।

Screenshot 28 6

अगल भारतीय कप्तानों की बात करें तो सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने विनिंग कॉज में 200 का स्कोर पार किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ चेन्नै में खेले जा रहे मैच में 224 रन बनाए थे।

बतौर कप्तान Virat Kohli ने यह कारनामा 10वीं बार हासिल किया

1 154

Virat Kohli ने बतौर कप्तान 10वीं बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय कप्तान के लिए खुद में एक रिकॉर्ड की तरह है। विनिंग कॉज में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक लगाकर यह इतिहास बनाया है। विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बनाए हैं।

ब्रैडमैन ने यह कारनामा 6 बार किया है

3 111

Virat Kohli ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिसने 7 बार टेस्ट मैच के विनिंग कॉज में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग ने 6 बार किसी जीतने वाले मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। ब्रैडमैन ने यह कारनामा 4 बार इंग्लैंड के खिलाफ और 2 बार भारत के खिलाफ किया है।

पॉन्टिंग ने यह कारनामा 6 बार किया है

4 94

पॉन्टिंग ने ऐसा कारनामा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 बार किया है जबकि वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक बार विनिंग कॉज में 200 रन बनाए हैं।

दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं महेंद्र सिंह धोनी

Screenshot 29 6

 

अगर भारतीय कप्तानों की बात करें तो Virat Kohli के अलावा सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने विनिंग कॉज में 200 रन बनाए हैं। धोनी ने फरवरी 2013 में चेन्नै में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह स्कोर बनाया था।

2 137

विराट कोहली के लिए विदेश में यह दूसरा मौका है जब वह मैन ऑफ द मैैच अवॉर्ड मिला है। पहली बार जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2013 में उन्हें मैन ऑफ द मैच का इनाम मिला था। तब विराट ने 215 रन यानी 119 और 96 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।