मैच के दौरान विराट कोहली अपने हमशक्ल को देख कर रह गए हक्के बक्के और फिर हुआ कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैच के दौरान विराट कोहली अपने हमशक्ल को देख कर रह गए हक्के बक्के और फिर हुआ कुछ ऐसा

अब तेजी से वायरल हो रहा है विराट कोहली के हमशक्ल जो हर किसी को हैरान कर रहा

आपने फ़िल्मी सितारों के हमशक्ल और बड़े क्रिकेट खिलाडियों के भी डुप्लीकेट खूब देखें होंगे और इसी लिस्ट में अब तेजी से वायरल हो रहा है विराट कोहली के हमशक्ल जो हर किसी को हैरान कर रहा है। जी हाँ वाकया एक टेस्ट मैच के दौरान का है जहाँ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विराट कोहली के हमशक्ल हुआ वायरल

विराट कोहली के हमशक्ल

आपने सचिन तेंदुलकर , वीरेंदर सहवाग के हमशक्लों को खूब देखा होगा जो टीवी शोज पर कॉमेडी करते नजर आये होंगे जिन्हे आसानी से पहचाना जा सकता है की ये डुप्लीकेट है। लेकिन विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर तो खुद विराट कोहली भी हैरान रह गए।

विराट कोहली के हमशक्ल
जी हाँ भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुए एक टेस्ट मैच के दौरान अचानक स्क्रीन पर विराट कोहली फैंस के बीच सेल्फीयां लेते दिखाई दिए और दर्शकों के बीच क्रेज़ इतना की असभ्य मैच छोड़ कर सेल्फी लेने के लिए विराट कोहली के पास पहुंचना चाहते थे। कैमरा मैन ने भी सारा फोकस इस घटना की तरफ कर दिया।

विराट कोहली के हमशक्ल

ये वाकया जब चल रहा था उस वक्त मैदान पर रोहित शर्मा और अजिंक्य राहणे बल्लेबाज कर रहे थे। विराट कोहली पवेलियन में मौजूद थे। लेकिन सभी को लगा शायद मैच में भारत की अच्छी स्थिति के चलते विराट ख़ुशी जाहिर करने के लिए फैंस के बीच चले गए है।

विराट कोहली के हमशक्ल

ऐसे वाकये पहले भी हो चुके है जब कोई सेलिब्रिटी स्टार फैंस के बीच चले जाते है। लेकिन असल बात ये थी की दर्शकों के बीच सेल्फीज़ खिंचवाने वाले जनाब और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली के हमशक्ल थे। ये देखने में हूबहू विराट की कॉपी लग रहे थे और वेशभूषा भी क्रिकेटर वाली थी।

विराट कोहली के हमशक्ल

ये वाकया स्क्रीन पर देखकर खुद विराट भी जमकर हंस रहे थे। कैमरामैन ने जब पवेलियन में बैठे असली विराट की तरफ फोकस किया तब लोगों को मालूम पड़ा की असली विराट कौन है। पर जिन्होंने विराट कोहली के हमशक्ल के साथ तस्वीरें खिंचवाई है वो बेहद खुश नजर आये।

विराट कोहली के हमशक्ल

देखिये विडियो : मैच के दौरान विराट कोहली के हमशक्ल

https://youtu.be/wvh_sxgLswc?list=LL3V0HAb16xeeKZ-j93bZ98A

Virat Kohli की वजह से BCCI की तस्वीर पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।